जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों का निकाला जुलूस

0
22

कुरवाइ\ कोतवाली टीआई ने बताया कि दूसरी घटना शुक्रवार देर शाम को तोपपुरा क्षेत्र में शराब दुकान के सामने घटित हुई। जहां नगर पालिका में वाहन चालक राकेश प्रजापति को सोनू साहू ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उन्हें भी देर रात को भोपाल रेफर कर दिया गया। इस घटना में आरोपी सोनू को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया कि मामूली सी कहासुनी पर यह जानलेवा हमला किया गया था। इन अपराधियों को पकड़ने के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

विदिशा. कोतवाली थाना परिसर में शनिवार शाम को उस समय लोगों का हुजूम लग गया, जब पुलिस ने तीन आरोपियों का शहर से जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपी अपने किए अपराध को स्वीकार करते हुए माफी मांग रहे थे। बताया गया कि यह तीन आरोपी पिछले 8 दिन के दौरान दो गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस से बचने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और उनका सार्वजनिक जुलूस निकाला।

कोतवाली थाना टीआई आनंद राज ने बताया कि 12 अप्रेल को मेडिकल कॉलेज के पीछे तीन लोगों ने लोहे के धारदार बाका से जिला अस्पताल में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में पदस्थ रघुवीर सिंह रघुवंशी पर जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की। इनमें एक आरोपी नाबालिग है। घायल रघुवीर रघुवंशी की हालत आज भी नाजुक है।

अपना शौक और दहशत फैलाने किया हमलारू टीआई ने बताया कि इस अपराध का खुलासा करने के लिए ढाई सौ लोगों से पूछताछ की गई। शहर के 200 से ज्यादा कैमरों को तलाशा गया। तब जाकर आरोपियों की पहचान हो सकी। उन्होंने बताया कि कागदीपुरा में रहने वाले सूरज अहिरवार और अभिषेक वंशकार के साथ एक नाबालिग किशोर द्वारा इस घटना को अंजाम सिर्फ अपना शौक पूरा करने और लोगों में अपने दहशत बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर की गई। इन आरोपियों के पास से बाइक व हमला करने वाला धारदार हथियार भी जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी सूरज पर पहले भी गंभीर अपराध करने का पहले भी मामला दर्ज हो चुका है। वहीं, बताया गया कि नाबलिग किशोर को इस जुलूस में शामिल नहीं किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here