नवोदय विद्यालय में मॉडल युवा ग्राम सभा का आयोजन, विद्यार्थियों ने निभाईं जिम्मेदार भूमिकाएँ

0
17

भोपाल रोड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय श्यामपुर में बुधवार शाम 4 बजे पंचायती राज मंत्रालय एवं शिक्षा मंत्रालय, नवोदय विद्यालय समिति के निर्देशानुसार मॉडल युवा ग्राम सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य डॉ केएस बघेल ने किया। इस दौरान उप-प्राचार्य रीता खत्री और कार्यक्रम संयोजक असलम शेर खान के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने विभिन्न पदों की जिम्मेदारी निभाकर पंचायती राज व्यवस्था का उत्कृष्ट मॉडल प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में अनुकूल वर्मा ने सरपंच, आदित्य वर्मा ने सचिव, आकाश आर्यन, कौशल, प्रशांत, वेद प्रताप ने बोर्ड मेंबर, पियूष ने डाटा एंट्री ऑपरेटर, धनराज ने कृषि सहायक, अनुराधा मेवाड़ा ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, डाली वर्मा ने हेडमास्टर, मोहित ठाकुर और आदित्य विद्या दांगी ने सहायक सचिव की भूमिका निभाई।

विद्यार्थियों ने ग्राम की समस्याओं को ग्राम सभा में प्रस्तुत करते हुए आपसी संवाद, सहयोग और सूझबूझ से समाधान निकालने पर जोर दिया। सभी ने अपनी भूमिकाओं का सफल निर्वहन कर लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की व्यवहारिक समझ प्रदर्शित की।

कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य था —
✔ ग्रामीण प्रशासन के प्रति जागरूकता बढ़ाना
✔ व्यवस्था संचालन में प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका को समझाना

इस अवसर पर कीर्तिराज सिंह राठौड़, श्याम सुंदर भट्ट, अरविंद ठाकुर, संजय चौधरी, दिलीप सोलापुर, गिरीश कुमार, वर्षा, विश्वनाथ, प्रिया कैमल, सीमा यादव, वाहिद हुसैन, आरती प्रजापति सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here