गौहरगंज में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म पर उबाल: आरोपी फरार, बाजार बंद—महिलाएं थाने पर डटीं; विधायक पटवा पर पहचान उजागर करने का आरोप

0
13
  • टॉफी के बहाने 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी अब तक फरार
  • ग्रामीणों का चक्काजाम, रायसेन–बाड़ी के बाजार बंद
  • रातभर थाने के सामने धरने पर बैठीं महिलाएं
  • विधायक सुरेंद्र पटवा पर संवेदना जताते हुए पीड़िता की पहचान उजागर करने का आरोप
  • कांग्रेस बोली—“सस्ती लोकप्रियता के लिए संवेदनशीलता को कुचल दिया”
  • मंडीदीप में NH-45 जाम, 10 किमी लंबा जाम, पुलिस को पानी की बौछार तक करनी पड़ी

Drnewsindia.com/रायसेन जिले के गौहरगंज में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना ने पूरे क्षेत्र में गुस्सा भड़का दिया है। शुक्रवार रात हुए इस शर्मनाक वारदात के बाद तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों का आक्रोश बढ़ गया है। गांव और आसपास के क्षेत्रों में रविवार रात से धरना-प्रदर्शन और चक्काजाम जारी है।

थाने के सामने रातभर बैठीं महिलाएं

रविवार रात 9 बजे से बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण गौहरगंज थाने के सामने धरने पर बैठ गए। सोमवार सुबह तक महिलाएं डटी रहीं और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करती रहीं।

इसी दौरान भोजपुर के भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा धरना स्थल पर पहुंचे और महिलाओं से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण माने नहीं।

विधायक पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन?

विवाद तब बढ़ गया जब विधायक पटवा पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने पीड़िता के घर, परिवार और लोकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर दीं, जिससे पीड़िता की पहचान उजागर हो गई।
सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक, दुष्कर्म मामलों में पीड़ित या उसके परिवार की पहचान सार्वजनिक करना प्रतिबंधित है। इस कार्रवाई को लेकर राजनीतिक विवाद गहरा गया है।

कांग्रेस का हमला

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता जनता के दर्द पर भी “सस्ती लोकप्रियता” बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा:
“विधायक पटवा ने संवेदनशीलता को नजरअंदाज कर पीड़ित परिवार की पहचान उजागर करने वाली तस्वीरें पोस्ट की हैं, यह नैतिक और कानूनी दोनों रूप से गलत है।”

मंडीदीप में जाम, पुलिस ने किया बल प्रयोग

आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंडीदीप में सोमवार को सैकड़ों युवाओं ने NH-45 को जाम कर दिया। इससे हाईवे पर करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
भोपाल से मंडीदीप पहुंचने में लोगों को 4 घंटे तक लग गए। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने बल प्रयोग किया, यहां तक कि वाटर केनन (दमकल की पानी बौछार) मंगाई गई। भीड़ ने दमकल वाहन में तोड़फोड़ भी कर दी।

रायसेन-बाड़ी के बाजार बंद

रायसेन और बाड़ी में सोमवार को बाजार बंद रहे। व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here