एंबुलेंस में भी तोड़ोफोड़, भोजन-पानी की गुणवत्ता पर हजारों छात्र इकट्ठा हुए कई थानों का पुलिस बल मौजूद

0
14

Drnewsindia.com

सीहोर के वीआईटी कालेज के छात्रों ने बस में आग लगाई

सीहोर / जिले के आष्टा स्थित वीआईटी (टप्ज्) कॉलेज में बीती रात मंगलवार को छात्रों ने भोजन और पानी की खराब गुणवत्ता को लेकर जमकर हंगामा किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कॉलेज परिसर में व्यापक तोड़फोड़ और आगजनी की। हालात इतने बिगड़े कि कई थानों की पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा। कॉलेज प्रबंधन ने 30 नवंबर तक अवकाश घोषित कर दिया है।


छात्रों का आरोप है कि कॉलेज में घटिया भोजन और दूषित पानी के कारण कई विद्यार्थियों को पीलिया हो गया है। छात्रों का दावा है कि बीमारी के कारण कुछ विद्यार्थियों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है और लगभग 100 विद्यार्थी आष्टा, सीहोर और भोपाल के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं।

प्रदर्षन करने पर गार्ड्स ने की मारपीट

छात्रों ने शिकायत की है कि जब उन्होंने अव्यवस्थाओं के खिलाफ विरोध (प्रोटेस्ट) किया, तो हॉस्टल के वार्डन और गार्ड्स ने उनके साथ मारपीट की और शांत रहने के लिए दबाव बनाया। यूनिवर्सिटी में बात करने पर भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया, जिससे छात्रों का गुस्सा भड़क गया।

चार हजार छात्र हुए जमा, गाड़ियों में की तोड़फोड़

बताया गया है कि परिसर में लगभग 4000 छात्र जमा हो गए। विरोध के दौरान परिसर में जमकर तोड़फोड़ की गई। छात्रों ने एक बस, दो चारपहिया वाहन और एक एम्बुलेंस में तोड़फोड़ की। इसके अलावा हॉस्टल की खिड़कियों के शीशे, एक आरओ प्लांट और परिसर के अन्य हिस्सों को भी नुकसान पहुंचाया गया।

विभिन्न थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, एसडीओपी आष्टा और आष्टा, जावर, पार्वती, कोतवाली व मंडी सहित विभिन्न थानों से भारी पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्रों से संवाद कर उन्हें शांत किया

30 नवंबर तक छुट्टी, छात्र जा रहे घर, एसपी

एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में स्थिति सामान्य है। वीआईटी में 30 नवंबर तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। कुछ बच्चे अपने घर जा रहे हैं। वीआईटी में सभी हॉस्टल के बच्चों से अपनी समस्याओं का आवेदन एवं बीमार बच्चों की जानकारी एसडीएम एवं एसडीओपी आष्टा द्वारा ली जाएगी।

प्रबंधन और छात्रों की बैठक आज

प्रशासन ने छात्रों को उनकी शिकायतों के समाधान हेतु प्रबंधन से चर्चा कराए जाने का आश्वासन दिया है। आज छात्रों एवं कॉलेज प्रबंधन के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी।

परिसर में पुलिस बल तैनात

आष्टा के एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि वर्तमान में कॉलेज और हॉस्टल परिसर की स्थिति पूरी तरह सामान्य और नियंत्रण में है। परिसर में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here