Drnewsindia/रायसेन/भोपाल: मध्य प्रदेश के रायसेन में 6 साल की मासूम से दरिंदगी करने वाले आरोपी सलमान का पुलिस ने गुरुवार देर रात ‘शॉर्ट एनकाउंटर’ किया। पुलिस अभिरक्षा (Custody) के दौरान आरोपी ने भागने का प्रयास किया और पुलिसकर्मी की बंदूक छीनकर फायर करने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी।

फिलहाल, आरोपी का इलाज भोपाल के हमीदिया अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
खबर के मुख्य अपडेट्स
- घटना का समय: गुरुवार देर रात (तड़के 3-4 बजे के बीच)।
- स्थान: औबेदुल्लागंज क्षेत्र का जंगल।
- आरोपी: सलमान (6 साल की बच्ची से रेप का आरोपी)।
- ताजा स्थिति: आरोपी के पैर में गोली लगी है, अस्पताल में भर्ती। एक सब-इंस्पेक्टर (SI) भी घायल।
गाड़ी पंक्चर हुई, फिर आरोपी ने की बंदूक छीनने की कोशिश
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) कमलेश कुमार खरपुसे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी सलमान को भोपाल से गिरफ्तार करने के बाद टीम उसे गौहरगंज ले जा रही थी। इसी दौरान औबेदुल्लागंज के जंगलों के पास पुलिस की गाड़ी पंक्चर हो गई।
घटनाक्रम कुछ इस तरह रहा:
- गाड़ी पंक्चर होने के बाद रात करीब 3 से 4 बजे के बीच आरोपी को दूसरी गाड़ी में शिफ्ट किया जा रहा था।
- इसी मौके का फायदा उठाकर सलमान ने सब-इंस्पेक्टर (SI) श्यामराज सिंह की सर्विस रिवॉल्वर छीन ली।
- आरोपी ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर फायर करने का प्रयास किया।
- आत्मरक्षा और आरोपी को रोकने के लिए पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और उसके पैर पर गोली चलाई।
इस छीना-झपटी में एसआई श्यामराज सिंह को भी चोटें आई हैं और उनकी वर्दी का बैच टूटकर गिर गया। मौके पर एफएसएल (FSL) की टीम ने पहुंचकर गोली के खोखे और अन्य सबूत जब्त कर लिए हैं।
चॉकलेट का लालच देकर की थी हैवानियत

यह पूरा मामला 21 नवंबर का है। आरोपी सलमान ने 6 साल की बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर अपने जाल में फंसाया और उसे जंगल में ले गया। वहां उसने मासूम के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया।
इस घटना के बाद से ही रायसेन और आसपास के इलाकों में भारी आक्रोश था। स्थानीय लोग लगातार सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और आरोपी के एनकाउंटर की मांग कर रहे थे। पुलिस पर आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने का भारी दबाव था।
पुलिस की सख्त चेतावनी: सोशल मीडिया पर न फैलाएं नफरत
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए रायसेन पुलिस ने एक विशेष एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि:
“सोशल मीडिया पर किसी भी धर्म, जाति या समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने वाली, भड़काऊ या हिंसा को उकसाने वाली पोस्ट साझा न करें। ऐसा करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”



