
Drnewsindia.com
राजगढ़ / जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र के अभयपुर गांव में गुरुवार को वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ‘गलतफहमी’ के चलते पैदा हुए इस विवाद में ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को लाठी-डंडों से पीटा और पथराव किया।

हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को अपनी जान बचाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीणों ने टीम को करीब डेढ़ घंटे तक घेरकर रखा।
घटना की बड़ी बातें
- स्थान: अभयपुर गांव, खिलचीपुर थाना क्षेत्र (राजगढ़)।
- घायल: पचोर थाने के पुलिसकर्मी अरविंद गोयल और गौरव सिंह।
- नुकसान: पुलिस के वाहन के कांच तोड़े गए, पुलिसकर्मियों की वर्दी फटी।
- वजह: सिविल ड्रेस में गई पुलिस को ग्रामीणों ने ‘अपहरणकर्ता’ समझ लिया।
- क्लाइमेक्स: भारी पुलिस बल पहुंचने के बाद टीम को रेस्क्यू किया गया।
क्या है पूरा मामला?
पचोर थाने की पुलिस टीम गुरुवार को एक वारंटी की तलाश में अभयपुर गांव पहुंची थी। टीम में कुछ पुलिसकर्मी वर्दी में थे, जबकि कुछ सिविल ड्रेस (सादे कपड़ों) में थे।
पुलिस एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेने का प्रयास कर रही थी, तभी ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई। ग्रामीणों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला बोल दिया। इस हमले में पुलिस की गाड़ी के कांच टूट गए और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।



