Drnewsindia.com/सीहोर। जिला पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर थाना श्यामपुर पुलिस ने नाबालिग पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करने और उसका पीछा करने वाले आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। इसी बीच, आरोपी पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण श्यामपुर थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया।
घटना और पुलिस की त्वरित कार्रवाई
श्यामपुर निवासी एक नाबालिग पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ थाना श्यामपुर में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि कस्बा श्यामपुर निवासी फहीम खान और उसके नाबालिग बेटे के साथ एक अन्य नाबालिग साथी ने उसके साथ बुरी नीयत से छेड़छाड़ की और स्कूल आते-जाते समय उसका पीछा किया।
- अपराध पंजीयन: थाना श्यामपुर में अपराध क्रमांक 208/25 के तहत धारा 74, 351(3), 3(5) बीएनएस और 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ।
- गिरफ्तारी: पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सीहोर में पेश किया है।
आक्रोशित ग्रामीणों का प्रदर्शन

गुरूवार की रात, घटना से आक्रोशित सौंठी सहित आसपास के ग्रामों के बड़ी संख्या में ग्रामीण एकजुट होकर श्यामपुर थाना पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मामले में निष्पक्ष और कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
✨सराहनीय भूमिका
इस त्वरित कार्रवाई में थाना श्यामपुर के निम्नलिखित पुलिसकर्मियों की भूमिका सराहनीय रही:
- निरीक्षक स्वरूप सिंह रावत (थाना प्रभारी)
- प्र.आरक्षक 474 प्रेमसिंह यादव
- आरक्षक 456 राजेश जाटव
- आरक्षक 463 अमित नागर
- आरक्षक 540 हरिओम जाटव
- आरक्षक 792 रामपाल
- आरक्षक 248 मदनलाल सेन
- सैनिक 80 राहुल वर्मा
Would you like me to translate this updated news report into English or highlight the key points for a social media post?




