सिलवानी/ सियरमऊ घाटी के अंधे मोड़ पर डीजल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया। इस हादसे में किसी को चोट नही आई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाही करते हुए घटना स्थल से लोगो को हटाया। जानकारी के अनुसार सागर से डीजल भर कर टैंकर जिले के बरेली जा रहा था। तभी सियरमऊ घाटी के अंधे मोड़ पर दीवान बाबा मंदिर के पास चालक टैंकर पर से अपना नियत्रंण खो बैठा जिससे टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया।
हालांकि हादसे में किसी को कोई चोट नही आई लेकिन पलटते ही टैंकर में भरा डीजल बहने लगा। और आस पास के ग्रामीण बर्तन, डिब्बे लेकर मौके पर पहुंचे
गए। तथा डीजल भर कर ले गए। हादसे में चालक, क्लीनर को मामूली चोट आई। मौके पर पहुंची सिलवानी पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।
सियरमऊ घाटी तथा जमुनिया घाटी हादसो की घाटी बन चुकी है। जहां पर कि अकसर ही हादसे होते रहते है। इन अंधे मोड़ पर हादसे होने से जानमाल का नुकसान हो चुका है। लेकिन प्रशासन हादसों की घाटी बन चुके उक्त स्थानो पर सुरक्षा के उपाय नही कर रहा हैं।