शमशाबाद में अवैध हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार: पुलिस ने देशी कट्टा, कारतूस और बिना नंबर की बाइक जब्त की

0
11

विदिशा। drnewsindia.com

शमशाबाद थाना पुलिस ने अवैध हथियार लेकर घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है। यह कार्रवाई जिले में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे पुलिस अभियान के तहत की गई।

नर्सरी के पास मिल रहे थे संदिग्ध युवक

शमशाबाद–भगवानपुर रोड स्थित नर्सरी के पास दो युवकों के हथियार लिए होने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने टीम के साथ तुरंत घेराबंदी की और दोनों संदिग्धों को मौके पर पकड़ लिया।

देशी कट्टा और बाइक बरामद

गिरफ्तार युवकों की पहचान

  • सद्दाम खान (रायसेन निवासी)
  • तयूब खान (नूंह, हरियाणा निवासी)
    के रूप में हुई है।

तलाशी में तयूब की जैकेट से देशी कट्टा और कारतूस मिला। वहीं सद्दाम के पास से बिना नंबर की टीवीएस स्टार सिटी बाइक मिली, जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपये बताई जा रही है।

आर्म्स एक्ट में केस दर्ज

पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ प्रधान आरक्षक राजेंद्र आर्य, आरक्षक अजीत सिंह, दिलीप ठाकुर, सोमेश और दीपक पाल शामिल रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here