डिजिटल पत्रकारिता पर केंद्रित पुस्तक ‘डिजिटल जर्नलिज्म: न्यू एरा’ का हुआ विमोचन

0
52

रवींद्र भवन भोपाल के गौरांजनी सभागार में पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) के भोपाल चैप्टर द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन

भोपाल/ राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को भोपाल के रवींद्र भवन स्थित गौरांजनी सभागार में पीआरएसआई के कोषाध्यक्ष, युवा पत्रकार एवं लेखक कृष्णकांत शुक्ला की नवीन पुस्तक ‘डिजिटल जर्नलिज्म: न्यू एरा’ का विमोचन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) के भोपाल चैप्टर द्वारा किया गया। पुस्तक विमोचन के साथ ही डिजिटल युग में पत्रकारिता की बदलती परिभाषाओं और जिम्मेदारियों को लेकर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं दूर संचार विश्वविद्यालय के कुलगुरू विजय मनोहर तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनीतिक विश्लेषक गिरिजा शंकर, वरिष्ठ फिल्म संपादक द टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप मुंबई की रेखा खान, एसोशिएट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ मीडिया स्टडीज जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय नई दिल्ली की डॉ. अर्चना कुमारी, पीआरएसआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसपी सिंह, अध्यक्ष मनोज द्विवेदी़, सचिव पंकज मिश्रा सहित प्रशासनिक अधिकारी, जनसंपर्क विशेषज्ञ, मीडिया जगत और पत्रकारिता के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने नई पीढ़ी के पत्रकारों को डिजिटल पत्रकारिता में नैतिकता और जिम्मेदारी के साथ कदम रखने की प्रेरणा दी। साथ ही, पुस्तक की प्रमुख विशेषताओं को साझा करते हुए इसे पत्रकारिता शिक्षा में एक महत्वपूर्ण पुस्तक बताया है।

एआई जैसे विषयों को सरल एवं प्रभावी भाषा में प्रस्तुत करती है पुस्तक

युवा पत्रकार व लेखक कृष्णकांत शुक्ला की पुस्तक वर्तमान समय में उभरती डिजिटल तकनीकों, सोशल मीडिया की भूमिका, फेक न्यूज़ की चुनौती और एआई जैसे महत्वपूर्ण विषयों को सरल एवं प्रभावी भाषा में प्रस्तुत करती है। यह किताब डिजिटल युग की पत्रकारिता को समझने का एक व्यावहारिक मार्गदर्शक है, जिसे मीडिया के विद्यार्थियों, पत्रकारों और डिजिटल कंटेंट निर्माताओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here