राज्यपाल श्री पटेल ने क्रांतिसूर्य टंट्या भील को दी पुष्पांजलि

0
14

राजभवन में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया बलिदान दिवस

भोपाल। मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने गुरुवार को राजभवन परिसर में जनजातीय नायक क्रांतिसूर्य टंट्या भील के बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर राज्यपाल ने टंट्या भील के महान बलिदान और संघर्ष को नमन करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

राज्यपाल श्री पटेल ने राजभवन के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मिलकर जनजातीय नायक के चित्र पर माल्यार्पण किया और मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


राजभवन में आयोजित हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम

बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में राजभवन के बेंक्वेट हॉल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से—

  • राज्यपाल के अपर सचिव श्री उमाशंकर भार्गव
  • विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) श्री अरविंद पुरोहित
  • राजभवन के अधिकारी और कर्मचारी

उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान क्रांतिसूर्य टंट्या भील के योगदान, स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका और आदिवासी समाज के लिए उनके संघर्ष का स्मरण किया गया।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here