दोनों नेताओं ने गले लगकर दी गर्मजोशी भरी शुभकामनाएँ, एक ही गाड़ी में रवाना; रात को प्राइवेट डिनर
Drnewsindia.com/नई दिल्ली। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सोमवार शाम भारत पहुंच गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर खुद पहुंचकर उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर अभिवादन किया और रेड कार्पेट पर साथ चलते हुए एक ही कार में एयरपोर्ट से रवाना हुए।
यह दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पुतिन का यह पहला भारत दौरा है।
PM मोदी करेंगे प्राइवेट डिनर की मेजबानी
पुतिन के सम्मान में प्रधानमंत्री मोदी आज देर रात प्राइवेट डिनर की मेजबानी करेंगे। माना जा रहा है कि दोनों नेता इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों पर अनौपचारिक चर्चा करेंगे और आगे की रणनीतिक साझेदारी पर विचार-विमर्श करेंगे।

रूसी मंत्रियों का प्रतिनिधिमंडल पहले ही पहुंच चुका
पुतिन के आगमन से पहले रूस के कई वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी दिल्ली पहुँच चुके थे। इनमें—
- डिप्टी प्रधानमंत्री डेनिस मांतुरोव
- रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु
- कृषि मंत्री दिमित्री पेट्रोव
शामिल हैं। इससे साफ है कि इस दौरे को रूस भी रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण मान रहा है।
दौरे से क्या उम्मीदें?
विशेषज्ञों के अनुसार, इस यात्रा में भारत–रूस के बीच—
- रक्षा सहयोग
- ऊर्जा साझेदारी
- व्यापार संबंध विस्तार
- और रणनीतिक मुद्दों
पर प्रमुख बातचीत होने की उम्मीद है।




