विदेश यात्राओं पर 34 करोड़, हेलीकॉप्टर पर 25 लाख रोजाना खर्च: जीतू पटवारी बोले— “मध्यप्रदेश को कर्ज, भ्रष्टाचार और फिजूलखर्ची की खाई में धकेल रही भाजपा सरकार”

0
13

Drnewsindia.com/भोपाल।
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य की भाजपा सरकार पर भारी कर्ज, भ्रष्टाचार और अनावश्यक खर्चों के जरिए प्रदेश की आर्थिक स्थिति बिगाड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रति व्यक्ति 60 हजार रुपये का कर्ज हो चुका है और सरकार रोजाना 165 करोड़ रुपये का नया कर्ज ले रही है, जबकि जनता महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही है।

“बड़े भाषण, बड़ी इवेंट—लेकिन कर्ज की नींव कमजोर”

पटवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार कर्ज लेकर राजनीतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।
उन्होंने कहा—

“माइक, टेंट और भीड़—सब कर्ज के पैसे से लाई जा रही है। सरकार रोजाना इवेंट करती है, लेकिन प्रदेश की जनता किस हाल में है, यह देखने की किसी को फुर्सत नहीं है।”

तीन विदेश यात्राओं में 34 करोड़ का खर्च

कांग्रेस नेता ने बताया कि सरकार की तीन विदेश यात्राओं पर 34 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जो करीब 3 करोड़ रुपये प्रतिदिन के बराबर है।

पटवारी ने सवाल उठाया—

“किसान फसल के दाम के लिए परेशान हैं, नौजवान नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे हैं… और सरकार कर्ज लेकर विदेश घूम रही है। यह किस प्रकार का ‘विकास’ है?”

हेलीकॉप्टर पर 25 लाख रुपये रोज—“राजनीतिक ऐय्याशी”

उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार रोजाना 25 लाख रुपये केवल हेलीकॉप्टर उड़ाने पर खर्च कर रही है।

“यह राजनीतिक ऐय्याशी नहीं तो क्या है? जनता की गाढ़ी कमाई पर विलासिता की उड़ानें भरी जा रही हैं।”

सरकारी जवाब भी आया सामने

पटवारी ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता उमंग सिंघार द्वारा उठाए सवालों के जवाब में खुद सरकार ने स्वीकार किया है कि विदेश यात्राओं पर 34 करोड़ रुपये खर्च किए गए।
उन्होंने कहा—

“इससे साफ है कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता जनता नहीं, बल्कि राजनीतिक विलासिता है।”

“किसान संघर्ष कर रहा, सरकार ऐश कर रही”—पटवारी

अंत में पटवारी ने कहा कि सरकार का पैसा खर्च करने का तरीका बताता है कि—

“कर्ज सरकार लेती है, लेकिन भुगतना जनता को पड़ता है। किसान फसल के दाम के लिए जद्दोजहद करते हैं और सरकार करोड़ों रुपये अपनी सुख-सुविधाओं पर उड़ाती है।”


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here