युवा शक्ति का विस्फोट! भारत ने 9 विकेट से जीता निर्णायक ODI, साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

0
6

Drnewsindia.com

यशस्वी जायसवाल का पहला वनडे शतक, ‘हिटमैन’ रोहित ने पूरे किए 20,000 इंटरनेशनल रन


विशाखापत्तनम। भारतीय क्रिकेट टीम ने आज डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक (Decider) मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से रौंदकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।1 यह जीत भारतीय युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन और अनुभवी बल्लेबाजों के रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन के दम पर हासिल हुई।

दक्षिण अफ्रीका की पारी: डी कॉक का शतक और स्पिन का कहर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम क्विंटन डी कॉक (106 रन) के शानदार शतक के बावजूद 47.5 ओवरों में 270 रन पर ऑलआउट हो गई।2

  • गेंदबाजी का जादू: भारतीय गेंदबाजों ने मध्यक्रम में शानदार वापसी की।3 तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (4/66) और स्पिनर कुलदीप यादव (4/41) ने 4-4 विकेट झटककर अफ्रीकी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोका।4

भारत की पारी: रोहित-जायसवाल का तूफानी आगाज

271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने एक धमाकेदार शुरुआत दी।

  • रिकॉर्ड और शतक: युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर का पहला वनडे शतक (111 गेंदों पर 110+ रन) जड़ा, जिसने जीत की नींव रखी।5 वह तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे, टी20) में शतक लगाने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए।
  • रोहित शर्मा ने 75 रनों की शानदार पारी खेली और इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बन गए।6
  • उनके आउट होने के बाद आए विराट कोहली ने भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और महत्वपूर्ण अर्धशतक (50+ रन) बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।7

भारत ने यह लक्ष्य केवल 39.5 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।8

संक्षिप्त स्कोरकार्ड

टीमस्कोरविकेटओवर
दक्षिण अफ्रीका2701047.5
भारत271139.5
परिणाम: भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज 2-1 से जीती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here