विदिशा \कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने कलेक्टेªट परिसर के भूतल पर संचालित विभागो के कार्यालयों तथा राजस्व विभाग के विभिन्न शाखाओं के कार्यो के कक्षो में पहुंचकर संपादित करने वाले अधिकारी, कर्मचारियो से संवाद कर अद्यतन स्थिति का जायजा लियाहै।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने सम्पूर्ण कलेक्ट्रेट परिसर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए वहीं शाखा प्रभारियों की केबिन के बाहर शाखा प्रभारी का नाम व मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से अंकित किया जाए इसी प्रकार की कार्यवाही के निर्देश जिला कोषालय के निरीक्षण दौरान दिए है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला कोषालय में संधारित स्ट्रांगरूम का भी निरीक्षण किया वहीं पेंशन कक्ष में पहुुंचकर सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की पेंशन प्रक्रिया के जानकारी प्राप्त की है। उन्होंने जनसुनवाई कक्ष के सामने आधार केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने स्थानीय एवं राज्य निर्वाचन कार्यालय के कक्षो का भी जायजा लिया है। भ्रमण निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर, संयुक्त कलेक्टर द्वय श्रीमती मोहिनी शर्मा, सुश्री निकिता तिवारी, अधीक्षक श्री नरेन्द्र भांगरे, नाजिर श्री उदय सिंह हजारी भी साथ-साथ मौजूद रहें।