शाॅर्ट सर्किट से लगी आग में 9 मकान जलकर खाक, मवेशियों की भी मौत

0
30

सीहोर / जिले की बुधनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेमलपानी जदीद में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने नौ परिवारों को बेघर कर दिया। घटना के 24 घंटे बाद भी बेघर हुए लोगों की चिंता प्रशासन ने नहीं की है।
कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल ग्राम पहुंचे और लोगों से चर्चा की। बताया गया है कि धरम सिंह, रघुवीर, धनपाल, भरत, भगवती, दुबे सिंह, नबू सिंह, परमल और अनूप के घर पूरी तरह जल गए। आग में घरेलू सामान के साथ कृषि उपकरण भी नष्ट हो गए। एक मोटरसाइकिल और साइकिल भी जलकर राख हो गई। मवेशियों के बाड़े भी आग की चपेट में आए। कुछ मवेशियों की मौत हो गई थी।
फायर ब्रिगेड एक घंटे बाद मौके पर पहुंची
ग्रामीणों ने धुआं देखते ही आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। रेहटी की फायर ब्रिगेड एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। आसपास की ग्राम पंचायतों के पानी के टैंकर भी आग बुझाने में जुटे थे। 6 घंट की मशक्कत के बाद आग पर बमुश्किल काबू पाया गया था। एसडीओपी रवि शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। कच्चे मकान होने से आग तेजी से फैली। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत दी। उन्हें भोजन और कपड़ों की व्यवस्था की गई। रेहटी तहसीलदार और पटवारी मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here