जिला न्यायालय परिसर में वृक्षों पर पक्षियों के लिए सकोरे लगाए

0
25

विदिशा /प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विदिशा श्री जाकिर हुसैन के मार्गदर्शन में भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुये आज मंगलवार को पंच-ज अभियान अतंर्गत एनजीओ द्वारा वुमन चाइल्ड केयर सोसायटी के सहयोग से जिला न्यायालय परिसर विदिशा में लगे वृक्षो पर पक्षियों के लिये पानी की व्यवस्था हेतु सकोरे लगाये गये    प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विदिशा श्री जाकिर हुसैन द्वारा न्यायालय के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि, इन सकोरों में नियमित रूप से हर रोज सुबह शाम पानी की व्यवस्था करें।   न्यायालय विदिशा के समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विदिशा श्री नीतेन्द्र सिंह तोमर, जिला विधिक सहायताअधिकारी श्रीमति दिव्या भलावी एवं लीगल एड डिफेंस काउसिंल विदिशा चीफ सुरजीतसिंह सिकरवार, असिस्टेंड विनोद कुशवाह, असिस्टेंड अनिमेष तिवारी द्वारा वृक्षो पर सकोरे लगाये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here