विदिशा\ जिला मुख्यालय सहित अन्य सभी आंगनबाडी केन्द्रो पर पोषण पखवाडा के तहत बाल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। विदिशा शहर में वार्ड क्रमांक 27 की आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 76, 77 में बाल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमंे प्रथम एक हजार दिवस में पोषण का महत्व, स्वच्छता पर परामर्श दिया गया एवं बाल चैपाल दिवस अंतर्गत जन्म दिन मनाया गया। आंगनबाडी केन्द्र पर महिलाओं, बच्चों, किशोरी बालिकाओं को पोषण का महत्व समझाया गया। पोषण पखवाडा अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं को तिरंगा थाली, पोषण युक्त आहार, नियमित व्यायाम, टीएचआर से सामग्री करने की विभिन्न विधियां, एनीमिया क्या है, उसके लक्षण और उपचार एवं विभागीय योजनाओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी श्री संजय सिंह व सुपरवाईजर क्षमा श्रीवास्तव उपस्थित थी।