राजगढ़़ \ पेयजल की बर्बादी रोकने और जल संरक्षण के बारे में जागरूकता के लिए मंगलवार को म.प्र. जल निगम और म.प्र. जन अभियान परिषद की टीम में भोजपुर में एक साझा मुहिम चलाई। इस अवसर पर पेयजल की बर्बादी रोकने के लिए नलों में टोंटियां भी लगाई गईं। भोजपुर में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद श्री प्रवीणसिंह पंवार की उपस्थिति में भोजपुर सेक्टर की प्रस्फुटन समितियों के स्वयं सेवकों और छात्रों की एक बैठक आयोजित की गई। टेकरी हनुमान मंदिर परिसर में हुई इस बैठक में उन्हें पेयजल संरक्षण का महत्व समझाते हुए ग्रामीणों को इसके लिए प्रेरित करने की सीख दी गई। इसके उपरांत श्री पंवार ने स्वयंसेवकों और छात्रों द्वारा यहां रोपित वाटिका का अवलोकन भी किया। कस्बे में घूम कर लोगों को जागरूक किया इसके पश्चात जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद श्री पंवार सहित म.प्र. जल निगम की ओर से असिस्टेंट इंजीनियर श्री राहुल शर्मा और उनकी टीम ने जागरूकता के लिए कस्बे में भ्रमण किया। इसके अंतर्गत भोजपुर सरपंच सहित आदि ने अपने नलों से टोंटियां निकालने वालों को समझाइश देते हुए, टोंटियां लगवाई गईं। साथ में लोगों को अपने नलों की सुरक्षा करने और पानी का संरक्षण करने की शपथ दिलाई।