डीआर न्यूज इंडिणया/गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा कि भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। उन्होंने कहा कि इस दुख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। आतंकी हमले के दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।
गृहमंत्री की मृतकों के परिजनों से मुलाकात

गृहमंत्री अमित शाह ने पुलिस कंट्रोल रूम में हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान एक महिला जोर-जोर से रो रही थी, जिसे देखकर गृहमंत्री काफी भावुक हो गए।
3 आतंकियों के स्केच जारी
सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इसमें 2 हमलावर स्थानीय आतंकी बताए जा रहे हैं। सेना ने चश्मदीदों के बयान के आधार पर ये स्कैच तैयार करवाया है। आतंकियों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं।
