तीन दिनों तक दूल्हा बादशाह बाबा दरगाह पर उर्संहोगा आयोजित, मशहूर कव्वाल पैश करेंगे कलाम

0
31

सीहोर। हजरत दूल्हा बादशाह बाबा दरगाह पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी तीन दिवसीय उर्स मुबारक आयोजित किया जाएगा। उर्स में सोमवार 5 मई को मिलाद शरीफ  होगा और प्रतिष्ठित राय परिवार के मुखिया पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय विधायक सुदेश राय और नीलेश राय के द्वारा बाबा की मजार पर चादर चड़ाई जाएगी।

उर्सं को लेकर हजऱतुल्लाह बादशाह बाबा दरगाह हिंदू मुस्लिम सर्वधर्म कमेटी के द्वारा दरगाह परिसर में बैठक आयोजित की गई। कमेटी के महासचिव नौशाद खान ने बैठक की अध्यक्षता की गई सर्वसहमति से उर्स कमेटी अध्यक्ष रिजवान पठान और उपाध्यक्ष हमीद हाजी को चुना गया। उर्स में 6 मई की रात राजस्थान कोटा के मशहूर कव्वाल गुलाम हुसैन और 7 मई बुधवार की रात भोपाल के कव्वाल मुकर्रम वारसी,कव्वाल कासम झंकार, तारिख मियां अपना कलाम पेश करेंगे।

महासचिव नौशाद खान ने बताया कि बीते 57 वर्ष बड़ी धूमधाम से बाबा की दरगाह में हिन्दू मुस्लिम एकता के साथ उर्स मनाया जा रहा है। प्रति वर्ष नगर पालिका,विघुत वितरण कंपनी और राजस्व पुलिस विभाग के द्वारा उर्स में आने वाले लोगों के लिए शासकीय तौर पर बिजली, पानी साफ सफाई और सुरक्षा की व्यवस्था की जाती है। उर्स मेले में काफी लोग अपनी खाने पीने खिलौने की दुकाने सड़क के किनारे लगाएंगे। शहर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल से हजारों लोग उर्स में शिरकत करेंगे। बैठक में  हज़रत दूल्हा बादशाह कमेटी सीहोर अजहर बाबा 

खादिम अनवर बाबा भवरदादा रईस मंत्री प्रलाद पटेल यामीन विजली-पप्पू बाबा असार- शावेज. अन्नीवाबा टप्पू अनीबा बा कराज पडान कहाद अय्यूब आदि शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here