पहलगाम हमले पर सर्वदलीय बैठक शुरू:राजनाथ की अध्यक्षता में मीटिंग, शाह, जयशंकर, खड़गे और राहुल भी मौजूद, वायुसेना का ‘आक्रमण’ शुरू, युद्धाभ्यास में राफेल और सुखोई-30 शामिल

0
47
भारतीय वायुसेना ने बड़ा युद्धाभ्यास ,राफेल विमान

नई दिल्ली/ पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच भारतीय वायुसेना ने बड़ा युद्धाभ्यास कर रहा है। इस युद्धाभ्यास में पायलट पहाड़ी और ज़मीनी दोनों ही लक्ष्यों पर हमला करने के मिशन को अंजाम दे रहे हैं।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच भारतीय वायुसेना ने बड़ा युद्धाभ्यास कर रहा है। इस अभ्यास का नाम ‘आक्रमण’ रखा गया है। वायुसेना के इस युद्धाभ्यास में मुख्य लड़ाकू विमानों की टुकड़ियां भाग ले रही हैं। इसमें सबसे आगे राफेल लड़ाकू विमान हैं। भारतीय वायुसेना के पास राफेल विमानों की दो स्क्वाड्रन हैं, जो अंबाला (हरियाणा) और हाशिमारा (पश्चिम बंगाल) में तैनात हैं।

शीर्ष पायलट अभ्यास में शामिल
यह युद्धाभ्यास ऐसे समय हो रहा है जब भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद तनाव बढ़ा है। यह युद्धाभ्यास एयर हेडक्वार्टर्स की कड़ी निगरानी में हो रहा है। इसमें वायुसेना के शीर्ष पायलट भाग ले रहे हैं, जिन्हें अनुभवी प्रशिक्षकों की निगरानी में अभ्यास कराया जा रहा है।

गौरतलब है कि फरवरी 2019 में पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक में भी भारतीय वायुसेना की अहम भूमिका रही थी। तब वायुसेना ने मिराज-2000 विमानों का उपयोग किया था, लेकिन उसके बाद से वायुसेशीर्ष पायलट अभ्यास में शामिल
यह युद्धाभ्यास ऐसे समय हो रहा है जब भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद तनाव बढ़ा है। यह युद्धाभ्यास एयर हेडक्वार्टर्स की कड़ी निगरानी में हो रहा है। इसमें वायुसेना के शीर्ष पायलट भाग ले रहे हैं, जिन्हें अनुभवी प्रशिक्षकों की निगरानी में अभ्यास कराया जा रहा है।

गौरतलब है कि फरवरी 2019 में पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक में भी भारतीय वायुसेना की अहम भूमिका रही थी। तब वायुसेना ने मिराज-2000 विमानों का उपयोग किया था, लेकिन उसके बाद से वायुसेना में कई “फोर्स मल्टीप्लायर” शामिल किए गए हैं।ना में कई “फोर्स मल्टीप्लायर” शामिल किए गए हैं।

पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक


पहलगाम हमले को लेकर पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है। गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेता इसमें शामिल हैं।

राहुल बोले- सरकार की हर कार्रवाई को विपक्ष का समर्थन

सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद राहुल गांधी ने कहा- सभी ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की। विपक्ष ने सरकार को कोई भी कार्रवाई करने के लिए पूरा समर्थन दिया है। राहुल गांधी शुक्रवार को कश्मीर के अनंतनाग जाएंगे। वहां हमले में घायल हुए लोगों से मिलेंगे।

इससे पहले केंद्र सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर गुरुवार को पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ना होगा, क्योंकि 27 अप्रैल से उनके वीजा रद्द कर दिए गए हैं। जिन्हें मेडिकल वीजा मिला है, उन्हें 29 अप्रैल 2025 तक भारत छोड़ना होगा।

विदेश मंत्रालय ने भारतीयों को पाकिस्तान की यात्रा न करने की भी सलाह दी है। आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी कल श्रीनगर जा रहे हैं।

भारत ने गुरुवार दोपहर INS सूरत युद्धपोत से मिसाइल की टेस्टिंग की। टेस्टिंग सफल रही। सतह से समुद्र पर हमला करने का सफल परीक्षण किया गया।

इससे पहले भारत की जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तान ने 24-25 अप्रैल को कराची तट से दूर अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र (EEZ) के भीतर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था।

पाकिस्तानी एयरफोर्स ने गुरुवार रात दहशत में काटी। कराची एयरबेस से 18 फाइटर जेट भारत से लगी सीमा की तरफ के पाक एयरफोर्स स्टेशनों पर भेजे गए।

  • विदेश मंत्रालय में राजदूतों की बैठक चल रही है। इसमें जर्मनी, जापान समेत कई देशों के राजदूत शामिल हैं।
  • रूसी मीडिया रसिया टुडे ने मौजूदा हालातों को देखते हुए दावा किया है कि भारत कुछ बड़ा करने वाला है।
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राष्ट्रपति से मुलाकात की और उन्हें पहलगाम हमले की जानकारी दी।
  • भारत सरकार के अटारी बॉर्डर बंद करने के ऐलान के बाद वीजा लेकर भारत आए पाकिस्तानी नागरिक पंजाब के अटारी चेक पोस्ट से वापस लौट रहे हैं।
  • केंद्र सरकार ने पाकिस्तान सरकार के X हैंडल को भारत में बैन कर दिया है।
  • अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करके अपने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर न जाने की सलाह दी है।
  • श्रीनगर के दुकानदारों ने पहलगाम हमले के विरोध में काले झंडे लगाए हैं।

असम में AIUDF विधायक गिरफ्तार, पहलगाम हमले पर अपमानजनक टिप्पणी की थी

पहलगाम हमले पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर असम में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) विधायक अमीनुल इस्लाम को गिरफ्तार किया गया है। अमीनुल इस्लाम को एक सभा में भड़काऊ बयान देने के लिए अरेस्ट किया गया है। इस्लाम पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152/196/197(1)/113(3)/352/353 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने कई नेता पहुंचे

सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य नेता पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग पहुंचे।

जयशंकर पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग पहुंचे

सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग पहुंचे।

सर्वदलीय बैठक के लिए अमित शाह संसद पहुंचे

मुकेश अंबानी बोले- पहलगाम आतंकी हमले के घायलों का रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में मुफ्त इलाज होगा

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। अंबानी ने कहा- हम हमले में घायल हुए सभी लोगों के स्वस्थ होने की कामना करते हैं। मुंबई में हमारा रिलायंस फाउंडेशन सर एचएन अस्पताल सभी घायलों का फ्री इलाज करेगा।

आर्मी चीफ कल श्रीनगर जाएंगे 

भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी कल यानी 25 अप्रैल को श्रीनगर जाएंगे। पहलगाम हमले के मद्देनजर सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे। लोकल मिलिट्री फॉर्मेशन के टॉप कमांडर्स जनरल द्विवेदी को ब्रीफ करेंगे। साथ ही उन्हें कश्मीर और नियंत्रण रेखा (LoC) पर चलाए जा रहे एंटी टेररिस्ट एक्टिविटीज की जानकारी देंगे।

पहलगाम हमले पर विदेश मंत्रालय ने कई देशों के राजदूतों को दी ब्रीफिंग

जर्मनी, जापान, पोलैंड, ब्रिटेन और रूस समेत कई देशों के राजदूत आज दिल्ली स्थित साउथ ब्लॉक में विदेश मंत्रालय के दफ्तर पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने इन देशों के राजदूतों को हाल ही में हुए पहलगाम हमले को लेकर विस्तृत जानकारी दी।

पाकिस्तानी रेंजर्स ने पंजाब बॉर्डर पर BSF जवान को पकड़ा

भारत से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) का जवान पीके सिंह गलती से BSF पोस्ट जलोके दोना के पास जीरो लाइन पार कर पाकिस्तानी क्षेत्र में चला गया। उसे सीमा पर पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया। जवान को हिरासत में लेने के पाकिस्तानी मीडिया ने फोटो जारी किए हैं

पाकिस्तान बोला- भारत ने सिंधु का पानी रोका तो यह जंग जैसा होगा

पाकिस्तान में नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक खत्म हो गई है, हालांकि अभी तक इस बैठक की बातचीत सामने नहीं आई है। दो घंटे तक चली इस बैठक की अध्यक्षता PAK पीएम शहबाज शरीफ कर रहे थे। बैठक में आर्मी चीफ आसिम मुनीर समेत कई शीर्ष अधिकारी और मंत्री शामिल थे।

इस बैठक को कल रात भारत में हुई CCS की बैठक के बाद बुलाया गया था। भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बुधवार रात कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक बुलाई थी।

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले लिए हैं। इसमें 65 साल पुरानी सिंधु जल संधि को रोका गया है। अटारी चेक पोस्ट बंद कर दिया गया है। वीजा बंद कर दिया गया और सैन्य उच्चायुक्तों को हटा दिया है।दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान सरकार 1972 में भारत के साथ हुए शिमला समझौते को रद्द करने पर विचार कर रही है।

पाकिस्तान नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक खत्म

पाकिस्तान में नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक खत्म हो गई है। हालांकि अभी तक इस बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी सामने नहीं आई है। दो घंटे तक चली इस बैठक की अध्यक्षता PAK पीएम शहबाज शरीफ कर रहे थे। बैठक में आर्मी चीफ आसिम मुनीर समेत कई शीर्ष अधिकारी और मंत्री शामिल थे। इस बैठक को कल रात भारत में हुई CCS की बैठक के बाद बुलाया गया था।

पाकिस्तानियों का मेडिकल वीजा भी 29 अप्रैल तक ही मान्य

विदेश मंत्रालय (MEA) ने साफ किया है कि पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा 27 अप्रैल से अमान्य माने जाएंगे। जिन्हें मेडिकल वीजा मिला है, उन्हें 29 अप्रैल 2025 तक भारत छोड़ना होगा। इसके बाद उनका वीजा भी मान्य नहीं रहेगा।सरकार ने भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे पाकिस्तान की यात्रा से बचें। जो भारतीय इस समय पाकिस्तान में हैं, उन्हें जल्द से जल्द भारत लौटने की सलाह दी गई है।

जम्मू-कश्मीर में ऑल पार्टी मीटिंग शुरू

जम्मू-कश्मीर में ऑल पार्टी मीटिंग शुरू हो गई है। श्रीनगर के शेरे कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे हैं।

INS सूरत से मिसाइल की टेस्टिंग

नेवी ने INS सूरत से मिसाइल की टेस्टिंग की। नेवी ने समुद्र में तैर रहे एक छोटे टारगेट को नष्ट किया। गुजरात के सूरत में दमन सी फेस पर INS सूरत तैनात है। यह युद्धपोत 164 मीटर लंबा और 7,400 टन वजनी है। इसकी अधिकतम गति 30 नॉट्स (लगभग 56 किमी/घंटा) है। इसमें अत्याधुनिक हथियारों- ब्रह्मोस और बाराक-8 मिसाइल और AI बेस्ड सेंसर सिस्टम है।

पाकिस्तानी एक्टर फवाद की फिल्म रिलीज नहीं होगी

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की बॉलीवुड कमबैक फिल्म अबीर गुलाल अब 9 मई को रिलीज नहीं होगी। न्यूज एजेंसी ANI ने I&B मिनिस्ट्री के सोर्स के हवाले से यह खबर दी है। फिल्म में फवाद के साथ वाणी कपूर लीड रोल में हैं। पुलवामा हमले के बाद फिल्म फेडरेशन FWICE के चीफ एडवाइजर अशोक पंडित ने भी आधिकारिक तौर पर पाकिस्तानी कलाकारों को भारत से बैन करने का ऐलान किया है।

पाकिस्तानी नागरिक पंजाब के अटारी चेक पोस्ट से वापस लौट रहे

भारत सरकार के अटारी बॉर्डर बंद करने के ऐलान के बाद वैध वीजा लेकर भारत आए पाकिस्तानी नागरिक पंजाब में अटारी चेक पोस्ट से वापस लौट रहे हैं। सरकार ने पाकिस्तानियों को वापस लौटने के लिए 48 घंटे का समय दिया है। इस बीच कुछ भारतीय परिवार भी अटारी बॉर्डर पर पहुंचे, जिनके पास पाकिस्तान जाने का वीजा था। लेकिन, उन्हें इस पोस्ट से वापस भेज दिया गया है।

मोदी बोले- भारत हर आतंकी की पहचान करेगा, उसे दंडित करेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में एक सभा के दौरान कहा, ‘मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकियों को और इस हमले की साजिश करने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।

जम्मू-कश्मीर सरकार ने दूसरे राज्यों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी की

जम्मू-कश्मीर सरकार ने दूसरे राज्यों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी की है।

स्टूडेंट्स किसी भी सहायता के लिए रेजिडेंट कमीशन के ‘हैलो जेएंडके’ हेल्पलाइन नंबर 7303620090 पर संपर्क कर सकते हैं।

योगी बोले- आतंकवाद के ताबूत पर अंतिम कील ठोकने की शुरुआत हो चुकी है

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ बोले- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला एक क्रूर, वीभत्स और कायराना कृत्य है। हमारी बहन-बेटियों के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ा जाए यह कोई सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता है, खासतौर पर भारत के अंदर यह कतई स्वीकार्य नहीं है। भारत सरकार की आतंकवाद और उग्रवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की जो नीति रही है, वह प्रभावी ढंग से आतंकवाद को नेस्तनाबूद करेगी। कल आतंकवाद के ताबूत पर अंतिम कील ठोकने की शुरुआत हो चुकी है।

पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, खेड़ा बोले- PM शामिल हों

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार आज सर्वदलीय बैठक करेगी। उससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी समेत अन्य कांग्रेस नेता कांग्रेस की CWC की बैठक में शामिल हुए।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ‘हमारी मांग स्वीकार करते हुए सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी मामले की गंभीरता को देखते हुए इस बैठक में शामिल होंगे। आज महत्वपूर्ण बात यह है कि पूरा देश इन निहत्थे पर्यटकों के लिए न्याय की उम्मीद कर रहा है।’

पाकिस्तान को जवाबी हमले का डर, रातभर खौफ में रहा, 18 जेट कराची भेजे

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी घटना में 26 पर्यटकों की मौत के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तानी एयरफोर्स ने पूरी रात खौफ के साये में काटी।

सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने मंगलवार शाम तीनों फोर्स के कमांडरों की बैठक ली। 18 फाइटर जेट कराची एयरबेस से भारत से लगी सीमा की ओर एयरफोर्स स्टेशनों पर भेजे गए हैं। ये स्टेशन लाहौर और रावलपिंडी में हैं। पता चला है कि ये सभी 18 जेट चीन निर्मित जेएफ-17 हैं।

आर्मी चीफ मुनीर को भारत की ओर से POK (पाक के कब्जे वाला कश्मीर) में स्ट्राइक के खतरे का डर है। यहां पर लश्कर के लॉन्च पैड हैं। लगभग 740 किमी लंबी LOC (नियंत्रण रेखा) पर भी पाकिस्तानी फौज की तैनाती बढ़ाई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने अरब सागर में फायरिंग एक्सरसाइज भी शुरू कर दी है।

लेकिन पाकिस्तान का मानना है कि अभी भारत की ओर से जमीनी सैन्य कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया जाएगा। पाकिस्तान ने सभी 20 कॉम्बैट फाइटर जेट स्क्वाड्रन को हाई अलर्ट पर रखा है। आर्मी चीफ मुनीर ने बुधवार को भी कमांडरों की बैठक ली।

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाएं। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में ढाई घंटे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट मीटिंग (CCS) चली। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले की गंभीरता को देखते हुए CCS ने 5 बड़े फैसले लिए हैं। वहीं, केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है।

पाकिस्तानी नागरिक अटारी बॉर्डर से अपने देश लौटने लगे

भारत द्वारा सार्क वीजा छूट योजना (SVES) को निलंबित करने के बाद पाकिस्तानी नागरिक अपने देश लौटने के लिए अटारी-वाघा सीमा पर पहुंचे। इस योजना के तहत भारत में एसवीईएस वीजा के तहत रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने के लिए कहा गया था। पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

संजय राउत बोले- यह देश और सरकार पर हमला

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा, “यह संकट की घड़ी है। यह हमला सिर्फ कश्मीर में नहीं हुआ, जो पर्यटक वहां गए थे सिर्फ उनपर हमला नहीं हुआ यह देश पर हमला हुआ है। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा पूरे देश के पर्यटक वहां गए थे यह देश पर, सरकार पर हमला है। संकट की घड़ी में हम सब एक हैं। चाहे सत्ताधारी पक्ष हो या विपक्ष हो, हम सब एकसाथ बैठकर फैसले करेंगे और हमारी यह भूमिका है कि इस संकट की घड़ी पर सरकार जो फैसला लेगी उनके साथ हम सब है।”

दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन की सुरक्षा बढ़ाई गई

पहलगाम हमले के बाद दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इससे पहले प्रधानमंत्री की बैठक में पाकिस्तानी अधिकारियों को देश छोड़ने का निर्देश दिया गया था।

भारत ने देर रात पाकिस्तानी राजनयिक को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ नोट सौंपा

भारत सरकार ने बुधवार देर रात पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक साद अहमद वराइच को दिल्ली में तलब किया और उनके सैन्य राजनयिकों के खिलाफ ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ का आधिकारिक नोट सौंपा। उन्हें एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ना होगा।

‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ का मतलब ‘अस्वीकार व्यक्ति’ होता है। यह एक लैटिन सेंटेंस है। इसका उपयोग ऐसे व्यक्ति के लिए किया जाता है जिसे किसी देश में रहने या आने की अनुमति नहीं है। यह आमतौर पर डिप्लोमैटिक मामलों में इस्तेमाल किया जाता है।

राहुल गांधी अमेरिका से लौटे, आज CWC मीटिंग करेंगे

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेरिका से लौट आए हैं। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने X पर पोस्ट किया कि, “राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा बीच में ही छोड़ दी है और आज सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली में होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में निजीतौर पर शामिल होंगे”

1960 में हुआ था सिंधु जल समझौता, 65 साल बाद रोका गया

पहलगाम हमले के बाद भारत ने एक्शन लेते हुए पाकिस्तान के साथ हुआ सिंधु जल समझौता रोक दिया है।

1960 में प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान के बीच यह समझौता हुआ था।

समझौते में सिंधु बेसिन से बहने वाली 6 नदियों को पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में बांटा गया था।

पूर्वी हिस्से की नदियों रावी, ब्यास और सतलुज के पानी पर भारत का पूरा अधिकार है।

पश्चिमी हिस्से की नदियों सिंधु, चिनाब और झेलम का 20% पानी भारत रोक सकता है।

आतंकवादियों के पास थीं M4 और AK-47 राइफल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले की शुरुआती जांच में कई अहम बातें सामने आई हैं। जांच में पता चला है कि चार आतंकी सेना जैसी वर्दी (कैमोफ्लाज ड्रेस) पहनकर बैसरन घाटी पहुंचे थे। उनके पास अमेरिकी M4 कार्बाइन राइफल और AK-47 जैसे खतरनाक हथियार थे। मंगलवार शाम तक घटनास्थल से चलाए गए 50 से 70 कारतूस बरामद हुए हैं। पीड़ितों और चश्मदीदों के बयान के मुताबिक, आतंकियों ने सबसे पहले पर्यटकों को बंदूक दिखाकर रोक लिया। उन्होंने महिलाओं और बच्चों को अलग हटने को कहा। फिर लोगों से पहचान पूछकर पास से गोली मारी और बाद में अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम विक्टिम्स को श्रद्धांजलि दी

गृह मंत्री अमित शाह, एलजी सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह बुधवार सुबह श्रीनगर पहुंचे। यहां शाह ने अधिकारियों से बातचीत की। शाह ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।

उरी में आतंकी घुपैठ की कोशिश, 2 आतंकी मारे गए

पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में LoC के पास बुधवार को आतंकी घुसपैठ की कोशिश की गई। सेना ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया है। एनकाउंटर अभी जारी है। सेना के अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने 2-3 आतंकियों को घुसपैठ की कोशिश करते देखा था। इस इलाके में सर्च ऑपरेशन भी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here