राजगढ़़ / कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप किशोर तेजस्वी ने जिले के सारंगपुर में 28 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल लगाने, वाहन व्यवस्था, बैरिकेडिंग, हितग्राहियों को हितलाभ वितरण, विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलन्यास, सुरक्षा व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, एबुलेंस एवं चिकित्सा टीम, पेयजल सहित अन्य तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को विस्तार से दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मण्डराह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।