बंद को मिला समर्थनः कोरोना काल के बाद पहली बार शहर रहा बंद, भीतरी इलाकों की भी नहीं खुली दुकानें

0
29

डीआर न्यूज इंडिणया सीहोर
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को सीहोर पूरी तरह बंद रहा। शहर के मुख्य बाजार सहित गली मोहल्ले में भी स्थित दुकान भी पूरी तरह बंद है। यह पहला अवसर है, जब कोरोना काल के बाद सीहोर इस तरह से समूचा बंद रहा है। गली-मोहल्ले तक की दुकानों के ताले नहीं खुले। आवश्यक सेवाओं जैसे मेडिकल स्टोर और दूध की दुकानें भी बंद रहीं। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भी बंद का असर देखा गया। इस दौरान लोग चाय, पान, गुटखे तक को लेकर परेशान होते हुए नजर आए।
विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल सिद्धपुर द्वारा पहलगाम में इस्लामिक आतंकियों द्वारा घटित घटना के विरोध में शुक्रवार को बंद का आव्हान किया गया था। आंतकी हमले को लेकर शहर सहित जिलेभर के व्यापारियों ने पूरा समर्थन दिया। बंद के आव्हान को लेकर सुबह से सम्पूर्ण रूप से शहर बंद रहा। हालांकि बजरंग दल और विहिप के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मोटर साइकिलों पर घूमकर शहर बंद का अवलोकन करते रहे। इस दौरान इक्का-दुक्का दुकान खोलने बाले व्यापारियों से भी दुकानें बंद रखने की समझाइश दी गई।चप्पे-चप्पे पर तैनात नजर आई पुलिस, बाजार मे पसरा रहा सन्नाटाः बंद के दौरान लोग सुबह से ही चाय, पान गुटखे को लेकर परेशान होते हुए नजर आए, लेकिन शाम तक बाजार की दुकानें नहीं खुली। बंद का इतना व्यापक असर देखा गया कि
गली-मोहल्ले की दुकानें भी पूरी तरह से बंद रही। इसके चलते लोग परेशान होते हुए नजर आए। घटना के विरोध में नगर के सभी व्यापारियों ने आज अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। मुख्य बाजार, गांधी रोड और सराफा बाजार, मंडी, कस्बा, गंज, समेत पूरे शहर में एक भी दुकान नहीं खुली। बंद के दौरान पुलिस चप्पे-चप्पे में तैनात नजर आई। बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा।


गल्ला मंडी में पसरा रहा सन्नाटा
आतंकी हमले को लेकर मंडी के व्यापारियों का भी पूरा समर्थन रहा। इसके चलते कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को सन्नाटा पसरा रहा। व्यापारी भी शेड के नीचे बैठकर एक दूसरे से चर्चारत रहकर टाइम पास करते हुए नजर आए। मंडी पूरी तरह से सूनी रही। शुक्रवार को किसान भी मंडी में अपनी उपज लेकर नहीं आए। किसानों का भी बंद को लेकर पूर्ण समर्थन रहा।
बड़े बाजार में आंतकवादियों का किया पुतला दहन
आंतकी हमले को लेकर शुक्रवार की शाम बड़ा बाजार में इस्लामिक आतंकवादियों का पुतला दहन कर आतंकी हमले में शहीद आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उपस्थित व्यापारियों और संगठन के लोगों ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए आंतक के पर्याय लोगों को कड़ी सजा देने का कहा गया।
आष्टा में भी बाजार रहा बंद,
व्यापारियों ने निकाली शांति रैली जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आष्टा शहर पूरी तरह बंद रहा। व्यापारी एसोसिएशन के आह्वान पर किए गए इस बंद का व्यापक असर देखने को मिला। शहर में किराना, होटल और इलेक्ट्रॉनिक की सभी दुकानें बंद रहीं। बंद का सबसे ज्यादा असर बस स्टैंड पर यात्रियों को झेलना पड़ा। यात्रियों को चाय तक नहीं मिल पाई। शहर के पुराना भोपाल इंदौर मार्ग, अलीपुर, भोपाल नाका, सब्जीमंडी, बस स्टैंड, बुधवारा, बड़ा बाजार और कन्नौद मार्ग सहित पूरा नगर बंद रहा। व्यापारी एसोसिएशन ने शहर में शांतिपूर्ण जुलूस भी निकाला। व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष रूपेश राठौर ने कहा कि पहलगाम में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भी बंद का देखा गया असर
सीहोर बंद का आव्हान पर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भी बंद का पूरी तरह से असर देखा गया। शहर के सराय, कस्वा सहित अन्य मुस्लिम इलाकों की भी दुकाने नहीं खुली। मुस्लिम समाज के लोगों ने मी आंतकी हमले की निदा करते हुए अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर अपना पूरा समर्थन दिया। म्रात रहे कि मुस्लिम समाज के नेताओं और सामाजिक लोजी से भी भी बद को लेकर एक दिन पहले सभी मुस्लिम समाज के व्यापारियों से बंद के समर्थन की अपील की थी।आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की जान गई है। उन्होंने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस बंद में नगर के नागरिक, सामाजिक संगठन, युवा, महिला संगठन, व्यापारी और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here