सीहोर/ जिले में बुधनी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत एक नर तेंदुए की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। तेंदुए का शव रेलवे लाइन के खंभा नंबर 772ध्3 की पुलिया के नीचे मिला। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई।
विंध्याचल पर्वत श्रृंखला स्थित रातापानी अभयारण्य क्षेत्र में बीते एक साल से वन्य प्राणियों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। रेलवे लाइन और नेशनल हाईवे के किनारे कई जानवर हादसों का शिकार हो चुके हैं। वन विभाग इन घटनाओं को रोकने में अब तक पूरी तरह सफल नहीं हो पाया है।
मौके पर पहुंचे अधिकारी, खोजी कुत्तों से कराई गई जांच
घटना की जानकारी मिलते ही डीएफओ एमएस डाबर, रातापानी अभयारण्य रायसेन के वन्य प्राणी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित ओड और बुधनी के पशु चिकित्सा अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। तेंदुए की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों की मदद ली गई।
पोस्टमार्टम के बाद किया गया अंतिम संस्कार
वन्य प्राणी विशेषज्ञों द्वारा मौके पर तेंदुए के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। इसके बाद शव को विधि अनुसार डिपो में अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया। वन विभाग अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगा।