द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित हुईं प्रिया जुनेजा

0
27

सीहोर
शिक्षा के क्षेत्र में बचपन प्ले-आद्या पब्लिक स्कूल ने एक और उपलब्धि हासिल की है। स्कूल की समर्पित और रचनात्मक किंडरगार्टन शिक्षिका मिस प्रिया जुनेजा को देश के प्रतिष्ठित ष्द्रोणाचार्य अवार्डष् से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन शिक्षकों को दिया जाता है, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में नवाचार, समर्पण और अनुकरणीय योगदान करते हैं।
इस सम्मान के लिए देशभर से करीब 2000 शिक्षकों ने भाग लिया था। उनमें से प्रिया जुनेजा का चयन होना न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय बना। वहीं विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. रचना शर्मा ने कहा कि प्रिया जुनेजा का यह सम्मान विद्यालय की शिक्षण गुणवत्ता और मूल्यों को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे विद्यालय की शिक्षिका ने राष्ट्रीय स्तर पर सीहोर का नाम रोशन किया है। यह हम सभी के लिए प्रेरणा है।प्राचार्या ने की शिक्षिका की तारीफ की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here