सारंगपुर / में सोमवार को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिले के विकासखंड सारंगपुर में 112 करोड़ रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जन अभियान परिषद के सहयोग से जलदूतों के साथ श्रमदान किया।
मुख्यमंत्री के संबोधन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संबोधन में कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में जिले में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गोसंवर्धन की दिशा में सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। अब कोई भी गौशाला लावारिस नहीं रहेगी। प्रत्येक गौशाला में प्रति गाय के मान से 20 की जगह 40 रुपये अनुदान दिया जाएगा।
महिलाओं के लिए समृद्धि की योजनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को समृद्ध बनाने के लिए भी प्रदेश सरकार काम कर रही है। अब दीदियों को लखपति बनाया जा रहा है। प्रदेश के धार्मिक नगरों में शराब बंदी लागू की गई है। अब इन नगरों में शराब की बजाए दूध की दुकानें चालू की जाएंगी।
किसानों के लिए सोलर सिस्टम पर अनुदान
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को बिजली की सहूलियत प्रदान करने के लिए अब उनको सोलर सिस्टम पर अनुदान दिया जा रहा है, ताकि वे सिंचाई की बिजली के लिए परेशान न हों।
घोषणाएं
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सारंगपुर में विद्युत विभाग का डिवीजन स्थापित करने की घोषणा की। साथ ही सारंगपुर से फोर लेन तक 44 करोड़ की सड़क निर्माण एवं एवी रोड से पटाडि़या धाकड़ एवं गुड़नपुर तक 38 करोड़ की लागत से मार्ग निर्माण की भी घोषणा की गई।
कार्यक्रम में अतिथि
कार्यक्रम में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग श्री नारायण सिंह पंवार, सांसद श्री रोडमल नागर, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर, विधायक राजगढ़ श्री अमर सिंह यादव, खिलचीपुर विधायक श्री हजारीलाल दांगी, विधायक नरसिंहगढ़ श्री मोहन शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दो कैंसर पीड़ित मरीजों को 2-2 लाख एवं एक को एक लाख रुपये उपचार हेतु प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और जन सहयोग से जिले के छात्रावासों में प्रदाय किए जा रहे वाटर कूलर के वितरण का शुभारंभ किया।