गुजरात ने राजस्थान को 210 रन का टारगेट दिया:शुभमन ने 84, बटलर ने 50 रन बनाए; महीश तीक्षणा को 2 विकेट

0
26

IPL के 47वें मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 210 रन का टारगेट दिया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान ने बॉलिंग चुनी। गुजरात ने 4 विकेट खोकर 209 रन बनाए। शुभमन गिल ने 84 और जोस बटलर ने 50 रन बनाए। राजस्थान से महीश तीक्षणा ने 2 विकेट लिए। संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर को 1-1 विकेट मिला।

पावरप्ले में राजस्थान की तेज शुरुआत 

210 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने तेज शुरुआत की। टीम ने चौथे ओवर में फिफ्टी लगा दी। वैभव सूर्यवंशी ने 17 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी की। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर 6 ओवर में टीम का स्कोर 87 रन तक पहुंचा दिया। टीम ने पावरप्ले में कोई विकेट भी नहीं गंवाया।

वैभव ने 17 गेंद पर फिफ्टी लगाई
पारी के 5वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर के खिलाफ राजस्थान के बैटर्स ने 21 रन बटोरे। इस ओवर में 2 चौके और 2 छक्के आए। वैभव सूर्यवंशी ने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाया और 17 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। वे IPL में फिफ्टी लगाने वाले सबसे युवा प्लेयर बने। वैभव 18वें सीजन में सबसे कम गेंदों पर हाफ सेंचुरी लगाने वाले प्लेयर भी बने। उन्होंने निकोलस पूरन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 18 गेंद में फिफ्टी लगाई थी।

ईशांत के ओवर में 28 रन बने

वैभव सूर्यवंशी ने ईशांत शर्मा के दूसरे ओवर में 28 रन बटोर लिए। इस ओवर में वैभव ने 3 छक्के और 2 चौके लगाए। ईशांत ने ओवर में 2 वाइड भी फेंकी। इसी ओवर में राजस्थान ने 50 रन भी पूरे कर लिए।

राजस्थान ने पहले ओवर में 11 रन बनाए

राजस्थान रॉयल्स ने पहले ओवर में 11 रन बनाए। टीम से यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ओपनिंग करने उतरे। गुजरात से मोहम्मद सिराज ने पहला ओवर फेंका।

बटलर ने फिफ्टी लगाकर 209 तक पहुंचाया

20वें ओवर की आखिरी गेंद पर जोस बटलर ने 2 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने गुजरात का स्कोर 209 रन तक पहुंचा दिया। टाइटंस ने 4 विकेट गंवाए। राजस्थान से महीश तीक्षणा ने 2 विकेट लिए। संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर को 1-1 विकेट मिला।

राहुल तेवतिया 8 रन बनाकर आउट

20वें ओवर में गुजरात ने चौथा विकेट गंवाया। ओवर की दूसरी गेंद जोफ्रा आर्चर ने यॉर्कर फेंकी। बॉल राहुल तेवतिया के पैड्स पर लगी। राजस्थान ने LBW की अपील की और अंपायर ने आउट का फैसला दे दिया। तेवतिया ने 8 रन बनाए।

सुंदर 13 रन बनाकर आउट
19वें ओवर में गुजरात ने तीसरा विकेट गंवाया। ओवर की चौथी बॉल संदीप शर्मा ने गुड लेंथ पर ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। वॉशिंगटन सुंदर ने शॉट खेला, लेकिन कवर्स पर कैच हो गए। उन्होंने 13 रन बनाए।

शुभमन 84 रन बनाकर आउट
17वें ओवर में गुजरात ने दूसरा विकेट गंवाया। ओवर की चौथी बॉल महीश तीक्षणा ने लो फुल टॉस फेंकी। शुभमन गिल सामने की ओर छक्का लगाने गए, लेकिन लॉन्ग ऑफ पर कैच हो गए। उन्होंने 84 रन बनाए।

हसरंगा ने 24 रन दिए

गुजरात ने 15वें ओवर में वनिंदू हसरंगा के खिलाफ 24 रन बटोर लिए। जोस बटलर ने इस ओवर में 3 छक्के और 1 चौका लगाया।

सुदर्शन 39 रन बनाकर आउट
गुजरात ने 11वें ओवर में पहला विकेट गंवाया। ओवर की दूसरी बॉल महीश तीक्षणा ने फुलर लेंथ फेंकी। साई सुदर्शन छक्का लगाने गए, लेकिन लॉन्ग ऑन पर कैच हो गए। उन्होंने 39 रन बनाए।

शुभमन ने फिफ्टी लगाई
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने 10वें ओवर में फिफ्टी लगा दी। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर वनिंदू हसरंगा के खिलाफ सिंगल लिया और 29 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली।

पावरप्ले में गुजरात ने विकेट नही गंवाया
गुजरात टाइटंस ने पावरप्ले के 6 ओवरों में कोई विकेट नहीं गंवाया। टीम ने इस दौरान 53 रन बना लिए। साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल पिच पर मौजूद रहे।

सुदर्शन को जीवनदान मिला
गुजरात के ओपनर साई सुदर्शन को पारी के दूसरे ओवर में जीवनदान मिल गया। ओवर की पांचवीं महीश तीक्षणा ने फुलर लेंथ फेंकी। सुदर्शन ने इनसाइड आउट शॉट खेला, लेकिन गेंद कवर्स की ओर चली गई। वहां मौजूद फील्डर शिमरोन हेटमायर ने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन आसान सा मौका गंवा दिया।

सुदर्शन-गिल ओपनिंग उतरे
गुजरात टाइटंस से साई सुदर्शन और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे। टीम ने पहले ओवर में 6 रन बनाए। राजस्थान से जोफ्रा आर्चर ने बॉलिंग की शुरुआत की।

प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, वॉशिंगटन संदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

इम्पैक्ट: ईशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान और दसुन शनाका।

राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा और युद्धवीर सिंह चरक।

इम्पैक्ट: शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे, कुणाल सिंह राठौड़।

राजस्थान ने बॉलिंग चुनी

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। संजू सैमसन इंजरी के कारण आज का मैच भी नहीं खेल रहे। गुजरात में शेरफन रदरफोर्ड की जगह करीम जनत को मौका मिला।

हेड टु हेड में गुजरात आगे
IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक 7 मैच खेले गए। इनमें गुजरात ने 6 और राजस्थान ने 1 मैच जीता। जयपुर में दोनों के बीच 2 मैच खेले गए, जिसमें दोनों में गुजरात को जीत मिली।

हसरंगा राजस्थान के टॉप विकेट टेकर
राजस्थान के लिए इस सीजन यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 9 मैचों में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर ध्रुव जुरेल हैं। जुरेल ने 9 मैचों में 238 रन बनाए। बॉलिंग में वनिंदू हसरंगा ने 7 मुकाबलों में 10 विकेट झटके हैं। हसरंगा टीम के टॉप विकेट टेकर हैं।

साई सुदर्शन गुजरात के टॉप स्कोरर
गुजरात इस सीजन शानदार फॉर्म में है। टीम के साई सुदर्शन टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 8 मैचों में 417 रन बनाए हैं। टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 8 मैचों में 16 विकेट लिए हैं। टीम को उनसे आज भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

पिच रिपोर्ट

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बैटर और बॉलर्स दोनों के लिए मददगार साबित होती है। इस स्टेडियम में अब तक IPL के 59 मैच खेले गए। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 21 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 38 मैच जीते। इस स्टेडियम का हाईएस्ट टीम स्कोर 217/6 है, जो 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था।

वेदर कंडीशन

जयपुर में मैच वाले दिन मौसम साफ रहेगा। सोमवार को यहां का टेम्परेचर 27 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश की बिल्कुल संभावना नहीं है। हवा की रफ्तार 13 किमी प्रति घंटा रहेगी।

पॉसिबल-12

राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, वैभव सूर्यवंशी।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शेरफन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here