भोपाल से विदेश के लिए जल्द फ्लाइट, एयरलाइंस से बातचीत

0
29

भोपाल। राजा भोज एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने की सारी मंजूरी मिल गई है। जल्द यहां से विदेश के लिए सीधी फ्लाइट शुरू हो सकती है। एअर इंडिया और इंडिगो के अधिकारियों से हाल ही में बैठक हुई है। दोनों कंपनियां अब स्टडी कर डेस्टिनेशन का प्रस्ताव देंगी। पहले एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (ईआई) निकालने की योजना थी, लेकिन उसे कैंसिल कर दिया गया था। ट्रैवल एजेंट्स एसो. ऑफ इंडिया के पूर्व मप्र-छग अध्यक्ष सुनील नोतानी बताते हैं कि भोपाल से दुबई और कोलकाता के लिए सीधी फ्लाइट की जरूरत है। भोपाल से हर महीने 400 से 500 यात्री विदेश यात्रा करते हैं। प्रदेश से संख्या 800 से 1000 तक पहुंचती है। ये यात्री दुबई, बैंकॉक, सिंगापुर, बाली, वियतनाम और मलेशिया जाते हैं। विमानन विभाग के एसीएस संजय शुक्ला का कहना है कि हाल ही में एअर इंडिया और इंडिगो से चर्चा हुई है।। इनके द्वारा कुछ और जानकारी मांगी जाएगी तो विभाग मदद करेगा। प्रयास है कि जल्द राजधानी को एक इंटरनेशनल फ्लाइट मिल जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here