भोपाल शहर के करीब 40 इलाकों में मंगलवार को आधे घंटे से लेकर 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यह कटौती इन क्षेत्रों में किए जाने वाले बिजली कंपनी के मेंटेनेंस के लिए हो रही है।सुबह 6 से 6.30 बजे तक चंदन नगर, कैलाश नगर, गौतम नगर एवं आसपास का क्षेत्र।सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक पुतली घर, इंद्रा नगर, न्यू राजीव नगर, वसुंधरा कॉलोनी, टीला जमालपुरा, पीएंडटी कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड टीला और आसपास।सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खेल छात्रावास, गैस राहत, विवेकानंद कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, यूनीहोम कॉलोनी, कांकरिया, इनायतपुर, सेमरी, इमलिया, देहरीकलां, सुरैया नगर, अमरावत, हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर, पन्ना नगर, देवकी नगर, करोंद, पंचवटी फेस-1 और 2, कृषि अनुसंधान कॉलोनी, अरेरा क्लब, 74 बंगलों, निशात कॉलोनी, जेपी हॉस्पिटल, रेडक्रास हॉस्पिटल, रचना नगर, कस्तूरबा नगर एवं आसपास के क्षेत्र शामिल रहेंगे।