गंजबासौदा
गंजबासौदा गेहूं बेचकर लौट रहे किसान से ऑटोचालक ने 12,770 रुपए लूट लिए। पुलिस ने दो घंटे में आरोपी को पकड़ लिया। लूटी गई पूरी रकम और ऑटो भी बरामद कर लिया गया है। एसडीओपी मनोज मिश्रा ने बताया कि 29 अप्रैल को खामखेड़ा, थाना त्योंदा निवासी राहुल दांगी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
राहुल ने नई गल्ला मंडी में गेहूं बेचा था। उसे 12,770 रुपए नकद मिले थे। रकम को काले रंग के पर्स में रखकर वह रेलवे स्टेशन पहुँचे। वहां से नीले रंग के इलेक्ट्रिक ऑटो में पचमा चैराहे के लिए रवाना हुए।रास्ते में पचमा कलारी के पास ऑटोचालक ने ऑटो को सुनसान डीपी वाली गली में मोड़ दिया। फिर राहुल के हाथ पकड़कर उसका पर्स छीन लिया। पर्स में पूरी रकम रखी थी। घटना की जानकारी मिलते ही थाना देहात पुलिस ने अपराध क्रमांक 118ध्25 धारा 309 (4) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया। तत्परता से कार्रवाई करते हुए मात्र दो घंटे में राजेंद्र नगर निवासी आरोपी 21 वर्षीय नंदकिशोर बंशकार को गिरफ्तार कर लिया।