विदिशा
ग्यारसपुर थाने के चक सुमेर गांव में बाल विवाह रोकने पहुंची कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन की टीम के सामने काउंसिलिंग के दौरान बड़ा मामला आया। गांव की दो नाबालिग बहनों (14 व 16) ने सौतेले पिता पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए। टीम ने पुलिस और उच्च अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ ग्यारसपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई।
फाउंडेशन की जिला प्रभारी दीपा शर्मा के नेतृत्व में यह टीम गांव पहुंची थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों बच्चियों को तत्काल विदिशा के वन स्टॉप सेंटर में सुरक्षित रखा गया है। वहीं, उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, जहां आगे की कार्रवाई तय होगी। ग्यारसपुर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर ती है।