दहेज में बाइक नहीं दी तो पत्नी को मायके में छोड़ गया पति, बोला- अब घर मत आना

0
24

राजगढ़
शादी के तीन-चार साल बीत गए, तेरे पिताजी ने दहेज में बाइक नहीं दी, अब आए तो बाइक लेकर ही आना, वरना घर मत आना। ये धमकी एक पति ने अपनी पत्नी को दी है। लीमाचैहान पुलिस थाने के एक गांव की रहने वाली 24 साल की विवाहिता ने बुधवार को महिला पुलिस थाने पहुंचकर मामले में शिकायत दर्ज कराई है। विवाहिता ने बताया-मेरा पति विकास और ससुर सिद्धलाल एवं सास तेजूबाई आए दिनों उससे मारपीट कर परेशान कर रहे हैं। ससुराली कहते हैं कि शादी को 3-4 साल हो गए हैं लेकिन तेरे पिताजी ने मोटरसाइकिल लाकर नहीं दी है। पति विकास उसे व 1 साल के बच्चे को मायके में छोड़कर चला गया है। बोला कि अब बाइक लेकर ही आना, वरना घर मत आना। पुलिस ने इस मामले में परामर्श के लिए ससुरालियों को नोटिस जारी किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here