कलेक्टर ने उपार्जन कार्यों का जायजा लिया

0
31

विदिशा  /कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने जिले में जारी उपार्जन कार्यो की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर चेम्बर में आयोजित इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अनिल तंतुवाय के अलावा विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने उपार्जन कार्यों को क्रियान्वित कराने वाले विभागो के अधिकारियों को सचेत करते हुए निर्देश दिए हैं उपार्जन केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था ना होने पाए। किसानों से क्रय की जा रही उपज का भण्डारण बिना किसी परेशानी के हो को ध्यानगत रखते हुए संबंधित अधिकारी प्रति दिवस उपार्जन केन्द्रों का सतत भ्रमण करते हुए निरीक्षण करें और अपने अधीनस्थ अमले से आवश्यक सुविधाओं की पूर्ती कराएं। जहां कहीं भी व्यवस्थाओं में कमी नजर आए उसे तुरंत ठीक की जाए। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों पर वैकल्पिक तौर पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के तहत तिरपाल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए हैं। उपरोक्त बैठक में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री केएस खपडिया, जिला विपणन अधिकारी, नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक, सहकारिता विभाग, नापतौल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here