विदिशा / राजमाता विजयाराजे सिंधिया शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय विदिशा में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर आज गुरूवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ. आकाश बावनगड़े समाजशास्त्र विभाग शासकीय महाविद्यालय गुलाबगंज ने श्रमिक दिवस की महत्ता के साथ श्रमिकों के अधिकार और स्थिति पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्हांेने श्रम के उचित मूल्य तथा श्रमिकों के सम्मानजनक जीवन की आवश्यकता पर बल दिया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीता पांडेय ने कहा कि दुनिया को सजाने-संवारने में श्रमिकों का योगदान महत्त्वपूर्ण है, किंतु दुनिया तब ही सुंदर हो सकती है, जब उन श्रमिकों का जीवन भी समृद्ध और सुंदर हो। इस कार्यक्रम में डॉ. संध्या जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का समापन कुमारी शकुन अहिरवार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।