सीहोर। जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में शहर के चर्च मैदान पर लगातार ब्लाक स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के अलावा निशुल्क 85 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। करीब एक साल से खेल रहे अंडर-7 से लेकर अंडर-18 तक के खिलाड़ियों के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। इसमें सीहोर क्लब, सीहोर गर्ल्स, सीहोर ब्लू और सीहोर चिल्ड्रन शामिल है। गुरुवार को सीहोर चिल्ड्रन ने सीहोर ब्लू को 3-1 से हराया। इसमें सीहोर चिल्ड्रन की ओर से शिवम, शाश्वत और शिवा ने 1-1 गोल किया। वहीं सीहोर ब्लू की ओर से मिलन ने एक मात्र गोल किया था। इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार की शाम को सीहोर गर्ल्स और सीहोर क्लब के मध्य मैच खेला जाएगा।