रेहटी / जिले में वन्यप्राणियों की जान जाने का सिलसिला जारी है। पिछले दिनों तेंदुआ मृत मिला था तो वही अब बुदनी वन परिक्षेत्र में में खटपुरा गांव के दहोदा घाट पर एक साल का बाघ का शावक मृत मिला है। शावक की मौत दुर्घटना से होने की अशंका जताई है। वन विभाग ने उसे जब्त कर मामले को जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार सड़क से निकल रहे लोगों ने शावक को जमीन पर मृत पड़ा देखा तो वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शावक के शव को बरामद किया। अफसरों का कहना है कि पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही मौत कैसे हुई उसका पता चलेगा।लगातार जा रही है