भारत स्‍काउट एवं गाइड राज्‍य पुरस्‍कार प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का उद्घाटन

0
27

राजगढ़़/ पचोर पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कचनारिया, सुस्तानी में पाँच दिवसीय भारत स्काउट एवं गाइड राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण एवं जाँच शिविर (एनवीएस स्‍टेट भोपाल) का उ‌द्घाटन सांसद श्री रोडमल नागर के द्वारा किया गया। सांसद श्री नागर ने प्रशिक्षण शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण का महत्व समझाते हुए जीवन में इसे अपनाने पर जोर दिया। जीवन के लिए ऑक्सीजन, पानी व पेड का महत्व बताया तथा प्रत्येक जन को एक पेड मॉ के नाम अभियान के अन्तर्गत लगाने का आहवान किया। साथ ही पेड़ की देखभाल करने का भी आहवान किया।

इस अवसर पर सांसद श्री रोड़मल नागर द्वारा विद्यालय में आयोजित पीएम श्री स्कूल गतिविधियों की रिपोर्ट का विमोचन भी किया। प्रभारी प्राचार्य श्री विकास गुप्ता ने सांसद का पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय की तरफ से आभार व्यक्त किया। उक्‍त शिविर में म०प्र० के 21 जवाहर नवोदय विद्यालयों के 117स्काउट एवं 128  गाइड  कुल 245 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here