लव जिहाद पर बनी फिल्म “अब होगा इंसाफ” का भोपाल में होगा प्रदर्शन।

0
21

एसआरडी फिल्म्स आर्ट के बैनर तले बनी हिंदी फीचर फिल्म अब होगा इंसाफ का विश्व संवाद केंद्र में शनिवार को प्रदर्शन किया जाएगा। ये फ़िल्म सत्य घटना पर आधारित है,जिसमे लव जिहाद जैसे गंभीर मुद्दे को दिखाया गया है। आज समाज मे जिस तरह से इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही है,ऐसे में जरूरी है कि इस तरह की फिल्में युवाओं को दिखाई जाए और उनको गलत रास्ते पर चलने से रोका जा सकता है।

सतपुड़ा चल चित्र समिति के द्वारा हाल ही में आयोजित कराए गए ग्वालियर शार्ट फ़िल्म फेस्टिवल में जो फिल्में विजेता घोषित की गई थी उन फिल्मों  का प्रदर्शन भोपाल के विश्व संवाद केंद्र में किया जा रहा है। जिसमे फ़िल्म के निर्देशक विजय तिवारी सहित फ़िल्म के कलाकार भी मौजूद रहेंगे। 

दिल्ली श्रद्धा मर्डर केस पर आधारित इस फ़िल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से कुछ लोग लव जिहाद के इन रैकेट को चला रहे है और धर्म के नाम पर,या पैसों का लालच देकर युवाओं की जिंदगियां बर्बाद कर रहे है। फ़िल्म में चिड़िया घर,गुठली लड्डू जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके सीनियर कलाकार आरिफ शाहड़ोली ने मुख्य भूमिका निभाई है। वही लापता लेडीज के दद्दा जी मतलब बलराम शर्मा जी ने भी इस फ़िल्म में काम किया है,इसी के साथ वेब सीरीज हथकड़ी के सचिन दाहिया,राधा कृष्ण सीरियल के अजय कुबेर, भोजपुरी के साथ हिंदी फिल्म पतंग की हिरोइन सपना भोज,अनिल गोयल,रजत राजपूत,डॉक्टर ज्योति मिश्रा,नीलम दोहरे, राजेश वर्मा,फारूख,सागर,अजय सोनी हरिओम,सहित अन्य कलाकारों ने काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here