बारातियों से भरी पिकअप के चालक ने स्टेयरिंग मोड़ा, अनियंत्रित होने से पलटी, चार की मौत

0
23

विदिशा / लटेरी तहसील की आरी घाटी में गुरुवार रात 10 बजे बारातियों से भरी एक पिकअप पलट गई। इसमें सवार 16 लोगों में से 3 की मौके पर मौत हो गई। वहीं, एक घायल की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। एक मरीज को गंभीर हालत होने पर डॉक्टरों ने भोपाल रेफर कर दिया। 7 मरीज विदिशा जिला अस्पताल और 3 लटेरी अस्पताल में भर्ती हैं। उनका अभी इलाज चल रहा है। पिकअप में सवार घायल किशोर टाक्या ने बताया कि जिस जगह घटना हुई, वहां पर सामने से ट्रक आ रहा था। इससे बचने के लिए ड्रञ्चवर तूफान टाक्या ने गाड़ी की स्टेयरिंग अचानक मोड़ दी। इससे घाटी पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। उनकी गाड़ी के आगे-पीछे बारातियों से भरी 3 और गाड़ियां चल रही थीं, जो सुरक्षित रहीं। घटना की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों के बेहतर इलाज का इंतजाम करवाया। विदिशा अस्पताल में भर्ती कराए गए ज्यादातर लोगों के सिर, पैर, हाथ और सीने में चोटें आई हैं।
यह हैं गंभीर घायल
पिकअप पलटने के बाद शांति पत्नी रमेश 50 वर्ष निवासी रतलाम की हालत गंभीर होने पर भोपाल रेफर कर दिया है। वहीं, जिला जिला अस्पताल में भर्ती मरीज।अस्पताल में जितेंद्र पुत्र कालू 16 वर्ष, हेमराज पुत्र कालू 12 वर्ष, रागिनी पुत्र किशोर 3 वर्ष, लक्ष्मी पत्नी किशोर 22 वर्ष, अजय पुत्र संतोष 11 वर्ष, नंदू पुत्र सुखराम 40 वर्ष, द्वारिका पुत्र नंदी 35 वर्ष का उपचार चल रहा है
बारात में शामिल छोटू पुत्र हुकुम 12, किशोर पुत्र करप, तूफान पुत्र कालू, दीपक पुत्र हुकुआ, रीना पुत्र मुकेश का लटेरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है।
पिकअप में सवार इन 4 लोगों की हो गई मौत
मरीजों की हालत देखने पहुंचे
सीएमएचओ डॉ. योगेश तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. आरएल सिंह ने बताया कि नारायण पुत्र कालू उम्र 20 वर्ष मानपुरा रतलाम, गोकुल माता कमलाबाई 18 वर्ष करोदिया रतलाम, बसंती बाई पति हुकुम सिंह 32 वर्ष निवासी बरोड़ खंडवा की लटेरी में मौत हो गई, जबकि हजारी पुत्र बिहारी 40 वर्ष सिवनी बनापुरा की जिला अस्पताल में मौत हो गई।
अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को भेजा अस्पताल
हादसे की जानकारी लगने पर अधिकारी पूरे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। घायलों को अस्पताल भेजने के लिए जो साधन मिला, उससे लटेरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया था। इसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद 8 घायलों की हालत गंभीर होने पर विदिशा रेफर कर दिया है। मामले में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर रहे हैं। -जय कुमार सिंह, टीआई थाना लटेरी जिला विदिशा
महू के मानपुर से सिरोंज आई थी बारात
बारात में शामिल किशोर टाक्या ने बताया कि महू जिले के मानपुर गांव से सिरोंज बारात लेकर आए थे। शादी पूरी होने के बाद रात 10 बजे के करीब चार गाड़ियों से बारात वापस जा रही थी, जिसमें शामिल हमारी वाली पिकअप पलट गई। पिकअप में 16 लोग सवार थे।
मृतकों के परिजन को दो-दो लाख की सहायता
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।
मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 2-2 लाख रुपये और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर अंशुल गुप्ता और पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी देर रात घटनास्थल पर पहुंचे। कलेक्टर और एसपी ने घायलों से बातचीत कर घटना की जानकारी प्राप्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here