चंदेरी के पूर्व विधायक पर किसान से मारपीट का आरोप

0
31

अशोकनगर\ जिले के चंदेरी में कांग्रेस के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गी राजा पर मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि उन्होंने एक बुजुर्ग किसान को थप्पड़ मारा, गाली-गलौज की और उनके गार्ड ने लात मारी। इतना ही नहीं, दूसरे गार्ड ने किसान के सीने पर राइफल अड़ाकर जान से मारने की धमकी दी। चंदेरी पुलिस ने पूर्व विधायक समेत तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।

घटना 4 मई की सुबह करीब 8 बजे की है। कुंवरपुर निवासी कृपाल सिंह लोधी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने पुराने बाबर के दरवाजे पर बैठे थे, तभी पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान अपने दो गनमैन राजाभैया परमार और राजदीप परमार के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने मंदिर के रास्ते के बारे में पूछा, जिसे कृपाल सिंह ने उन्हें बता दिया।

कुछ देर बाद तीनों फिर लौटे और बोले कि तुम मंदिर वाले रोड को क्यों रोक रहे हो। इस पर कृपाल सिंह ने कहा कि वह रास्ता उनकी खातेदार जमीन से होकर निकल रहा है, इसलिए वह अनुमति नहीं देंगे। इसी बात पर विवाद बढ़ गया।

जान से मारने की धमकी देने का आरोप

शिकायत के मुताबिक, गोपाल सिंह चौहान ने पहले गंदी-गंदी गालियां दीं और फिर थप्पड़ मारा। उनका गार्ड राजाभैया परमार ने कृपाल सिंह की जांघ में लात मारी और दूसरे गार्ड राजदीप परमार ने अपनी राइफल उनके सीने पर अड़ा दी। धमकी दी कि अगर रास्ता नहीं बनने दिया तो तुम्हें और तुम्हारे बेटे को जान से खत्म कर देंगे।

घटना के दौरान मौके पर गांव के दो लोग खिलन सिंह लोधी और वकील लोधी भी मौजूद थे, जिन्होंने पूरी वारदात देखी। जाते-जाते पूर्व विधायक ने धमकी भरे लहजे में कहा, “जा, अपने बाप जगन्नाथ को बोल देना।”

विधायक जगन्नाथ भी थाने पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही चंदेरी के भाजपा विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी थाने पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। पुलिस ने गोपाल सिंह चौहान, राजाभैया परमार और राजदीप परमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here