सीहोर में 35 एमएम बारिश, ढाई घंटे बिजली गुल:वैज्ञानिक बोले- सब्जियों की फसलों पर कीट लगने की संभावना; वेस्टर्न डिस्टरबेंस से बदला मौसम

0
26

सीहोर / में लगातार तीसरे दिन मौसम का मिजाज बदला हुआ है। जिले में कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। इछावर में सबसे अधिक 35 एमएम बारिश हुई। जावर में 19, आष्टा में 15 और सीहोर में 12 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।

बीती रात 12 से 2:30 बजे तक बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण आसमान में काले घने बादल छाए हुए हैं। रात 12 बजे के बाद तेज आंधी के साथ बारिश हुई। कल दोपहर में भी सीहोर में बारिश के साथ ओले गिरे थे।

सब्जियों की फसलों पर कीट लगने की संभावना – वैज्ञानिक

शासकीय कृषि कॉलेज के मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ एसएस तोमर के अनुसार यह मौसम अगले 48 घंटे तक जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि इस मौसम से गर्मी के सीजन में सब्जियों की फसलों पर कीट प्रकोप बढ़ने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here