ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना इछावर द्वारा दो अपहृत बालिकाओं किया दस्तयाब

0
37

इछावर

थाना इछावर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत एक वर्ष से अधिक समय से नाबालिग बालिका को ग्राम आर्या थाना इछावर व दूसरी नाबालिग अपहर्ता को भोपाल से दस्तयाब कर उसके परिजनों के सुपुर्द करने में सफलता अर्जित की है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेश में ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है । सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा अभियान के तहत अधिक अधिक नाबालिक बालक बालिकाओं को दस्तयाब करने के निर्देश दिए एवं जिले के समस्त अनुभाग प्रभारी एवं थाना प्रभारियों को लंबित अपहरण के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर लेकर संवेदनशीलता एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए थे।

इन्हीं निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनिता रावत एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भैरूंदा श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अपहृत बालिका को अपराध क्रमांक 381/23 धारा 363 भादवि के प्रकरण में ग्राम आर्या थाना इछावर व अपराध क्रमांक 107/25 धारा 137(2) BNS की अपहर्ता को भोपाल से दस्तयाब किया गया तथा वैधानिक कार्यवाही उपरांत बालिकाओं को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

दस्तयाबी में सम्मिलित पुलिस टीम

निरीक्षक निरीक्षक ब्रजेश कुमार
सउनि रामनारायण धुर्वे , प्र आर 347 विक्रम रघुवंशी आरक्षक नरेन्द्र जाट, आर. 302 आरूण भार्गव, आर 775 सूरज ,मआर. 870 निशू चौधरी, मआर 226 क्रांति, सैनिक विक्रमसिंह, सैनिक ओंमप्रकाश विश्वकर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here