राजगढ़ / में पिछले तीन दिनों से बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं। खिलचीपुर में मंगलवार रात 12 बजे से गई लाइट बुधवार सुबह 6 बजे लौटी। रविवार और सोमवार को भी गायत्री कॉलोनी समेत कई इलाकों में पूरी रात अंधेरा रहा। बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर लखनलाल मेहरा ने बताया कि 33 केवी लाइन में फॉल्ट है। हवा और मौसम के कारण समस्या आ रही है।
लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं हुई, तो वे बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि खिलचीपुर पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह और भाजपा विधायक हजारीलाल दांगी का क्षेत्र है। इसके बावजूद बिजली की इतनी समस्या है।