प्रांत स्तरीय संस्कृत भाषा प्रबोधन प्रशिक्षण वर्ग का सीहोर में शुभारंभ

0
31

सीहोर \ संस्कृत के बारे में बोलने वाले बहुत हैं उनसे निवेदन है कि संस्कृत के बारे में मत बोलिए, संस्कृत ही बोलिए. उक्त उदगार सीहोर स्थित सेंट मेरी आवासीय विद्यालय में आयोजित प्रांत स्तरीय संस्कृत भाषा प्रबोधन प्रशिक्षण वर्ग  जो कि सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण वर्ग है उस के उदघाटन में प्रांत संगठन मंत्री जागेश्वर पटले ने कही सीहोर \ संस्कृत के बारे में बोलने वाले बहुत हैं उनसे निवेदन है कि संस्कृत के बारे में मत बोलिए, संस्कृत ही बोलिए. उक्त उदगार सीहोर स्थित सेंट मेरी आवासीय विद्यालय में आयोजित प्रांत स्तरीय संस्कृत भाषा प्रबोधन प्रशिक्षण वर्ग  जो कि सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण वर्ग है उस के उदघाटन में प्रांत संगठन मंत्री जागेश्वर पटले ने कही |

प्रांत स्तरीय संस्कृत भाषा के इस प्रशिक्षण का शुभारंभ वैदिक मंत्रों के साथ मुख्य अतिथि पंडित नरेश तिवारी,  संस्कृतभारती प्रांत अध्यक्ष डां अशोक सिंह भदौरिया,  संस्कृतभारती जिला अध्यक्ष पंडित पृथ्वीवल्लभ दुबे , संस्कृतभारती प्रांत संगठन मंत्री जागेश्वर पटले की उपस्थिति में मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया|
अतिथियों का स्वागत संस्कृतभारती जिलामंत्री राकेश सिंह,  सःमंत्री सुरेन्द्र सिंह यादव,  जितेन्द्र सिंह राठौड़,  विपिन राठौर,  लखनलाल महेश्वरी  ने किया
अतिथियों ने संस्कृत भाषा के उच्चारण व संभाषण पर उपने विचार व्यक्त किये
सःमंत्री सुरेन्द्र सिंह यादव  ने बताया कि यह प्रशिक्षण वर्ग  सात  दिनों तक चलेगा .यह पूर्णतः आवासीय है . प्रशिक्षण में  सोलह जिले के प्रशिक्षणार्थी संस्कृत भाषा का  प्रशिक्षण ले रहे हैं |
उद्घाटन सत्र में सीहोर बीआरसीसी अशोक कुमार वर्मा, डां. पवन द्विवेदी,  डां. ललितकुमार पंतोला, मीना साहू , बसंती यादव , गोविन्द मंसूरे,  चंदरससिंह तोमर , डां. धर्मेन्द्र शर्मा,  गोपालकृष्ण त्यागी,  विष्णुप्रसाद परमार,  राजेन्द्र श्रीवास्तव,  अरविन्द राठौड़  सहित  सीहोर नगर के अनेक संस्कृत अनुरागी उपस्थित थे |


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here