मैरिज गार्डन में बारात पर पथराव से मचा हड़कंप, 17 आरोपी पर केस, घायलों का इलाज जारी

0
107
मैरिज गार्डन में बारात के दौरान अचानक कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया

गुना। शहर के बीजी रोड क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब देर रात एक मैरिज गार्डन में बारात के दौरान अचानक कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। यह घटना शहर के शहनाई गार्डन के पास हुई, जहां ग्राम बरखेड़ा निवासी शर्मा परिवार की बारात समारोह चल रहा था। पथराव की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने 17 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

बाराती में भगदड़ की स्थिति

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात जब शादी समारोह अपने चरम पर था। इसी दौरान कुछ लोगों ने गार्डन के बाहर से पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। अचानक हुई इस घटना से शादी में मौजूद बाराती व मेहमान दहशत में आ गए और भगदड़ की स्थिति बन गई। चश्मदीदों के अनुसार पत्थरबाज़ी अचानक शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में कई लोग चोटिल हो गए। शोरगुल और हंगामे के बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर सिटी कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया।

17 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सीपी एस चौहान ने बताया कि फरियादी विशाल कमरईया की रिपोर्ट पर 17 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कई संदिग्धों को पकड़ लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं एक घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

फिलहाल, पुलिस यह जांच कर रही है कि पथराव की इस घटना के पीछे की वजह क्या थी—क्या यह आपसी रंजिश का मामला था या फिर किसी पूर्व विवाद के चलते यह हमला हुआ। हालांकि, अभी तक इस मामले में पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here