सीहोर। दूध उत्पादन और प्रति लीटर दूध की कीमतों में वृद्धि कर पशुपालक हजारों किसानों को आर्थिक लाभ दिलाने के प्रयास करने पर किसान हितैषी कृष्नेसी सेवा संस्थान ने दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रीतेश जोशी का पुष्पगुच्छ शाल,श्रीफल सम्मान पत्र भेंट कर सम्मान किया। कृष्नेसी सेवा संस्थान के अध्यक्ष भूपेंद्र विश्वकर्मा के द्वारा भविष्य में भी किसान एवं संघ हित में किए जा रहे प्रयास को बनाए रखने की अपील संघ के मुख्य कार्य पालन अधिकारी प्रीतेश जोशी से की गई।
विश्वकर्मा ने बताया कि कृष्नेसी सेवा संस्थान जनहित के कार्य करने में अग्रणी संस्था है। इस अवसर पर पदाधिकारी अनोखीलाल, पंडित मनोज परासर, अशोक दुबे,अभिजीत,हितेश, अरुण एवं राजू सगवालिया उपस्थित रहे।