जम्मू, सांबा और पठानकोट में पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए, कई जगह ब्लैकआउट

0
28
म्मू, सांबा और पठानकोट में पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए

भारत के ऑपरेशन सिंदूर और लाहौर में पड़ोसी मुल्क के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह करने के बाद आज एक बार फिर से बौखलाए पाकिस्तान ने ड्रोन हमले शुरू कर दिए हैं। जिसका सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी हो रही है। वहीं जम्मू, श्रीनगर में ब्लैक आउट हो गया है।

जम्मू समेत इन इलाकों में हुआ ब्लैक आउट
रक्षा सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को जम्मू, सांबा, पठानकोट सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने ब्लैकआउट के दौरान पाकिस्तानी ड्रोन को रोका था। इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच कई इलाकों में एहतियातन ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के अखनूर और उधमपुर क्षेत्र, हरियाणा के अंबाला और पंचकूला क्षेत्र में पूर्ण ब्लैकआउट किया गया है। वहीं पंजाब के फिरोजपुर और राजस्थान के जैसलमेर में भी ब्लैकआउट लागू किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here