PM मोदी ने NSA डोभाल और सेना प्रमुखों के साथ मीटिंग की

0
57

नई दिल्ली/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोभाल, CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ अपने आवास मीटिंग की।

भारत ने शुक्रवार रात पाकिस्तानी हमले का जवाब उसके 8 मिलिट्री ठिकानों पर हमला करके दिया। इनमें पाकिस्तानी एयरबेस, हथियार डिपो शामिल हैं।

रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की शनिवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने यह जानकारी दी। इससे पहले BSF ने वीडियो जारी कर कहा कि पाकिस्तान के सियालकोट में लूनी में आतंकी लॉन्चपैड तबाह कर दिया गया है।

पाकिस्तान ने शुक्रवार को रात 7.47 से रात 10.57 के बीच पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के 26 शहरों में 550 से ज्यादा ड्रोन दागे थे। इस हमले को भारतीय आर्मी ने नाकाम कर दिया।

पाकिस्तान ने शनिवार सुबह फिर जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात में हमला किया। राजौरी के प्रशासनिक अफसर समेत 5 लोगों की गोलाबारी में मौत हो गई। जम्मू शहर में भी भी हवाई हमला जारी है। कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

ऑपरेशन सिंदूर- 7 मई को मारे गए 5 आतंकी, लिस्ट आज आई भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इसमें मारे गए आतंकवादियों की डिटेल तीन दिन बाद सामने आई। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से इन आतंकवादियों की जानकारी दी है।

1. मुदस्सर खडियान उर्फ अबू जुंदाल: लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी। मुरीदके में मरकज तैयबा का प्रभारी था। यह 26 नवंबर 2008 मुंबई में हुए आतंकी हमले में शामिल था। पाकिस्तानी सेना ने अंतिम संस्कार में इसे गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

2. हाफिज मुहम्मद जमील: जैश-ए-मोहम्मद का बड़ा आतंकवादी। मौलाना मसूद अजहर का सबसे बड़ा साला। बहावलपुर में मरकज सुब्हान अल्लाह का प्रभारी। युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और फंडिंग में सक्रिय था।

3. मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद जी, मोहम्मद सलीम, घोसी साहब: जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी और मसूद अजहर का साला। आतंकी संगठन में हथियारों के प्रशिक्षण का प्रभारी। जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों में शामिल था और IC-814 विमान अपहरण यानी कंधार हाईजैक की साजिश रचनेवालों में शामिल था।

4. खालिद उर्फ अबू अकाशा: लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी। अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी में शामिल था। जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों में शामिल। फैसलाबाद में अंतिम संस्कार हुआ। इसमें पाकिस्तानी सेना के अधिकारी भी शामिल हुए।

5. मोहम्मद हसन खान: जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी। पिता PoK में JeM का ऑपरेशनल कमांडर मुफ्ती असगर खान कश्मीरी। मो. हसन की जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों की योजना में अहम भूमिका थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here