डीआर न्यूज इंडिणया /बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अब एक बार फिर तलाक की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है। सुनीता ने अपने और गोविंदा के रिश्ते पर खुलकर बात की है।
किसी पागल औरत के लिए वो कभी नहीं छोड़ेंगे क्योंकि हम एक दूसरे के बिना बिल्कुल नहीं रह सकते। मुझे पूरा यकीन है कि भगवान मेरे घर को टूटने नहीं देंगे।’ यह कहना है बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का, जिन्होंने तलाक की अफवाहों का अब सच बताया है। सुनीता ने डिवोर्स की खबरों पर अब खुद सामने आकर विराम लगा दिया है।
तलाक की अफवाहों पर प्रतिक्रिया
जूम को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं के बारे में बताया। इस दौरान जब उनसे पिछले काफी समय से उड़ रहीं तलाक की अफवाहों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बेबाकी से अपनी बात रखी और साफ शब्दों में कहा कि उनके और गोविंदा के बीच ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘अगर कभी ऐसा कुछ होता भी है, तो सबसे पहले मैं या गोविंदा खुद मीडिया को बताएंगे। मुझे समझ नहीं आता कि लोग बिना पुष्टि किए अफवाहों पर विश्वास क्यों कर लेते हैं।’
‘हम एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते’
आगे बात करते हुए सुनीता ने कहा, ‘मैं और गोविंदा एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते। गोविंदा कभी भी अपने परिवार को छोड़ने का फैसला नहीं कर सकते और न ही वो किसी ‘पागल औरत’ के लिए ऐसा करेंगे।’ उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
सुनीता आहूजा ने दी चुनौती
सुनीता ने दो टूक कहा कि अफवाहों के पीछे भागने की बजाय लोगों को सीधे आकर सच्चाई पूछनी चाहिए। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, ‘जिस किसी की हिम्मत है, वो मेरे सामने आकर पूछे। अफवाहों पर आंख मूंदकर भरोसा करना सही नहीं है। जब भी कुछ सच होगा, मैं खुद सामने आकर सबको बताऊंगी। लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि भगवान मेरे घर को टूटने नहीं देंगे।’
गोविंदा और सुनीता की प्रेम कहानी
गोविंदा और सुनीता की प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। दोनों की पहली मुलाकात उस वक्त हुई थी जब गोविंदा कॉलेज में थे और सुनीता स्कूल में। सुनीता अपनी बहन के घर रहती थीं, जो गोविंदा के मामा की पत्नी थीं। शुरूआत में दोनों की आपस में नहीं बनती थी लेकिन वक्त के साथ यह रिश्ता प्यार में बदल गया। साल 1986 में दोनों ने शादी की, लेकिन इंडस्ट्री में गोविंदा की इमेज और करियर को देखते हुए इस शादी को कई सालों तक छुपाकर रखा गया।